एंटी नारकोटिक्स सेल,डबवाली पुलिस ने 12 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को काबू किया

एंटी नारकोटिक सेल, डबवाली पुलिस ने जिला भर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कारवाई करते हुए एक युवक को 12 ग्राम हैरोइन सहित किया काबू ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डबवाली एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी उप निरीक्षक गुरमीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान अमर उर्फ़ मितु पुत्र काकु लाल निवासी वार्ड न.15 नजदीक बाल्मीकि मंदिर मंडी डबवाली जिला सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल ,डबवाली की एक टीम ने गस्त तथा चेकिंग के दौरान ट्रस्ट पार्क डबवाली से एक नौजवान लड़के को काबू करके राजपत्रित अधिकारी के सामने नियमानुसार तलाशी अमल में लाई गई तो उक्त युवक के कब्जे से कुल 12 ग्राम हैरोइन बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि इस संबंध में गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ थाना शहर डबवाली में अभियोग दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की गई है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई