डबवाली के वार्ड नंबर 15 स्थित एक किरयाने की दुकान से ₹2000 के सिक्के,इनवर्टर बैटरी,दो थैले चीनी व एक थैला चावल सहित अन्य सामान चोरी
Dabwali News
डबवाली के वार्ड नंबर 15 से एक किराने की दुकान से ₹2000 के सिक्के व सामान चोरी होने का मामला सामने आया है जिसके बाद डबवाली थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई है। 7:00 बजे पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता सुनील कुमार ने बताया कि वह वार्ड नंबर 15 का निवासी है और वहीं पर दुकान करता है। वीरवार रात 9:00 बजे वह अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया। शक्रवार सुबह 5:00 बजे जब दुकान पर आया तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सारा किराने का सामान बिखरा पड़ा था। जब उसने सामान संभाला तो इनवर्टर बैटरी,दो थैले चीनी, एक थैला चावल, 2 पेटी सरसों के तेल, 2 लीटर वाली लिम्का की पेटी व ₹2000 के सिक्के सहित अन्य सामान गायब था। वही उसके पड़ोसी के घर में भी उसी दिन चोरी हुई। उसके पड़ोसी के मकान से ₹40000 की नकदी 2 सिलेंडर चोर चुरा कर ले गए। शिकायतकर्ता ने चोरीशुदा सामान बरामद कर चोरों को पकड़ने की पुलिस से गुहार लगाई है। फ़िलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment