देसुजोधा में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित,केंद्र के परियोजना संयोजक शमशेर सिंह ने की शिरकत

Dabwali News
उपायुक्त एवं प्रधान जिला बाल कल्याण परिषद सिरसा के दिशा निर्देश अनुसार नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्ति केंद्र कालांवाली द्वारा गांव देसु जोधा में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें केंद्र की टीम द्वारा नशा के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला गया तथा केंद्र द्वारा दी जाने वाली निशुल्क सुविधाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर केंद्र के परियोजना संयोजक शमशेर सिंह ने शिरकत की तो वही पुलिस चौकी कर्मचारी तथा नशा मुक्ति टीम में बीरपाल कौर कांउसलर, बलजीत कौर नर्स, सुरेन्द्र सिंह सुरक्षा कर्मी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ,केंद्र के परियोजना संयोजक शमशेर सिंह ने कहा कि हमें समी को नशा मुक्ति का संकल्प लेना होगा तभी दुसरो को नशा की दलदल से बाहर निकाल सकते हैं । सभी जानते हैं कि नशा ने समाज को दीमक की तरह खोखला कर दिया है फिर भी आंखों के सामने सभी प्रकार का नुक़सान झेल रहे हैं । प्रशासन द्वारा गांव देसु जोधा में जिला बाल कल्याण परिषद सिरसा की तरफ से डोर टू डोर जन जागरण अभियान चलाया हुआ है जिसमें नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालांवाली की टीम द्वारा नशा से ग्रस्त लोगों को आईपीडी और ओपीडी के माध्यम से नशा मुक्त करने का कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा 31 मार्च को गांव देसु जोधा में लगने वाले नशा मुक्ति मेडिकल कैम्प तथा नशा मुक्ति टौल फ्री नंबर 9050891508 बारे भी बताया गया । ग्रामीणों ने तख्ती स्लोगन के साथ इस अभियान में हिस्सेदारी दर्ज की और पंद्रह लोगों ने नशा छोड़ने के लिए नाम दर्ज कराएं ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई