सीआईए डबवाली ने बिजली कर्मी से मोबाइल छिना झपटी मामले में छिने हुये मोबाइल सहित दो युवको को काबु किया
Dabwali News
सीआईए डबवाली पुलिस ने बिजली कर्मी से मोबाइल छीना झपटी के मामले में दो युवकों को काबू कर छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है ।
इस वारदात को शीघ्र सुलझाने के लिए सीआईए डबवाली पुलिस की एक टीम गठित की गई थी । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान सिकन्दर सिंह पुत्र बलकरण सिंह निवासी मांगेआना व जसप्रित सिंह उर्फ जस्सी पुत्र बलदेव सिंह निवासी मांगेआना के रूप में हुई है। सीआईए डबवाली प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि बीती 3 मार्च 2023 को बिजली कर्मी जसवन्त सिंह से डबवाली से जोगेवाला रोङ गांव डबवाली क्षेत्र से मोटरसाइकिल पर सवार नामालुम दो लङको द्ववारा मोबाइल फोन छिन कर ले जाने पर इस बारे में थाना शहर डबवाली मैं अभियोग अंकित किया गया था । सीआईए डबवाली प्रभारी ने बताया कि स.उप.नि.जयदेव ने अपनी टीम के साथ नाकाबंदी के दौरान पर वारदात में शामिल दोनों लङको को गांव डबवाली क्षेत्र से छिने गये मोबाइल सहित काबू कर लिया । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान अन्य छीना झपटी की वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। सीआईए डबवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपीयान को कल माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस रिमाण्ड हासिल किया जाकर आगामी कार्यावाही अमल मे लाई जायेगी ।
No comments:
Post a Comment