गारमेंट्स दुकान में हुई चोरी की घटना की गुत्थी सुलझी ,आरोपी गिरफ्तार, चोरीशुदा संपत्ति बरामद।*

डबवाली न्यूज

डबवाली के डीएसपी कुलदीप सिंह बेनीवाल के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए शहर डबवाली थाना की गोल बाजार पुलिस चौकी ने बीती 13 मार्च को मंडी डबवाली के वार्ड नंबर 2 सब्जी मंडी में स्थित एक गारमेंट की दुकान में हुई चोरी की घटना की गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए गोल बाजार पुलिस चौकी के नवनियुक्त प्रभारी उपनिरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान खुश पुत्र परशुराम निवासी अनाज मंडी डबवाली के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की निशानदेही पर चोरी शुदासंपत्ति बरामद कर ली गई है। चौकी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि इस संबंध में दुकान संचालक दीपक पुत्र राजू निवासी वार्ड नंबर 21 मंडी डबवाली की शिकायत पर शहर डबवाली थाना में चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि इस वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाए और सुरागो के आधार पर घटना के आरोपी खुश को गिरफ्तार कर लिया गया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ की जा रही है ,और पूछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक को कल डबवाली अदालत में पेश किया जाएगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई