धरनारत लिपिकों को विधायक अमित सिहाग ने दिया समर्थन

Dabwali News
बेसिक पे 35400 करने सहित अपनी मांगों को लेकर सिरसा के डीसी कार्यालय के समक्ष धरना दे रहे लिपिकों से हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने मुलाकात की व उनके धरने को अपना पूर्ण समर्थन दिया। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने विधायक अमित सिहाग का धरनास्थल पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया और धरने के संदर्भ में उन्हें विस्तारपूर्वक जानकारी दी। धरनारत क्लेर्कों ने एक सुर में कहा कि विधायक अमित सिहाग पहले विधायक हैं जिन्होंने विधानसभा के पटल पर उनकी मांग को प्राथमिकता से उठाने का काम किया और इसके लिए वह उनके आभारी हैं। लिपिकों ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि विधायक अमित सिहाग सदैव उनकी मांगों के लिए संघर्षरत रहेंगे।
अपने संबोधन में विधायक सिहाग ने कहा कि वह अक्सर आमजन व सभी वर्गों की जायज मांगों को विधानसभा में सरकार के समक्ष रख उसे पूर्ण करवाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा में उनके द्वारा लिपिकों की बेसिक पे 35400 रुपए करने की मांग को उन्होंने प्राथमिकता से सरकार के समक्ष रखा था और इसे जल्द पूर्ण करने के लिए आवाज बुलंद की थी।
सिहाग ने कहा कि लिपिकों की मांगों के साथ ही उन्होंने अन्य कई मांगों जैसे ईडब्ल्यूएस को पुलिस भर्ती में आरक्षण देने, डबवाली को पुलिस ज़िला बनाने, पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू करने सहित अन्य मांगे सरकार के समक्ष रखी और अधिकतर में उन्हें सफलता भी मिली। सिहाग ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार लिपिकों की जायज मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही,जिसके चलते उन्हें मजबूरीवश संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ा है।
सिहाग ने कहा कि सरकार द्वारा लिपिकों पर दबाव बनाना अनुचित है।उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़ लिपिकों की बेसिक पे 35400 रुपए करने की मांग को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां लिपिकों की हड़ताल से लिपिक वर्ग परेशान हो रहा है वही आमजन को भी अपने रोजमर्रा के काम करवाने में भारी परेशानियां देखने को मिल रही है। विधायक ने कहा कि सरकार को लिपिकों से संवाद स्थापित करना चाहिए ताकि लिपिकों व आमजन को परेशानी न हो और सरकार को भी आर्थिक नुकसान न हो।
विधायक ने कहा कि आज जो माहौल सरकार के खिलाफ बना रहा है,उससे सत्ता परिवर्तन निश्चित है और अगर दुर्भाग्यवश सरकार द्वारा लिपिकों की इस मांग को पूरा न किया गया तो कांग्रेस सरकार बनते ही लिपिकों की इस मांग को वो प्राथमिकता से पूरा करवाने का काम करेंगे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई