डबवाली में नशा तस्करों ने पत्रकार के बेटे पर किया हमला

डबवाली में नशा तस्करों ने पत्रकार के बेटे पर हमला कर दिया. इस हमले में पत्रकार का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घटना बुधवार रात की है. डबवाली से दैनिक सवेरा के पत्रकार मनोज सिरसवाल का बेटा विनय कुमार अपने घर के पास से गुजर रहा था,  तभी नशा तस्करों ने उस पर हमला कर दिया. पत्रकार के बेटे ने बताया कि तस्करों ने उस पर धारदार हथियार से हमला किया. उसे कई जगह चोटें आई हैं.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. लेकिन मुख्य आरोपी फरार है.पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है और जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करेगी. मनोज कुमार ने बताया कि हमला करने वाले नशे के कारोबार में शामिल है वह काफी समय से नशा तस्करी कर रहे हैं ।
 यह भी ध्यान देने योग्य है कि यह डबवाली में पत्रकारों पर तस्करों द्वारा किया गया तीसरा हमला है. इससे पहले भी दो पत्रकारों पर हमला किया गया है. यह स्पष्ट है कि डबवाली में नशा तस्करी एक गंभीर समस्या है और पुलिस नशा तस्करों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है. पुलिस ने कई बार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है, लेकिन तस्करों के हौसले बुलंद हैं. पत्रकार के बेटे पर हुए हमले से लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. कल भी अफीम तस्कर पुलिस को चकमा देकर बड़ी आसानी से फरार होने में कामयाब हो गया.






No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई