डबवाली के कॉलोनी रोड मेडिकल स्टोर में लगी आग से 50-60 लाख का नुकसान

Dabwali News
डबवाली के कॉलोनी रोड स्थित शिवम् मेडिकोज में  आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. दुकान के मालिक शंटी मेहता ने बताया कि आग लगने से करीब 50-60 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग सुबह करीब 3:30 बजे लगी मेडिकल स्टोर के साथ बेकरी पर काम करने वाले करिंदो ने धुआं उठते देखा तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया लेकिन रोड पर जब एक व्यक्ति ने दुकान से धुआं निकलता देखा तो उन्होंने फौरन बोर्ड पर दिए गए नंबर पर कॉल कर के मालिक को सूचित किया। सूचना पाकर जब मालिक स्टोर पर पहुंचा तू जैसे ही स्टोर का शटर खोला तो देखते ही देखते आग ने पूरे स्टोर को अपनी चपेट में ले लिया. दमकल विभाग को सूचना दी गई, लेकिन जब तक दमकल मौके पर पहुंची, तब तक आग ने बहुत नुकसान कर लिया था. आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने दुकान से सामान निकालने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कोई भी कुछ नहीं कर पाया. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आग लगने से दुकान के मालिक शंटी मेहता को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि उनके पास बीमा नहीं है, इसलिए उन्हें नुकसान की भरपाई नहीं मिल पाएगी आग लगने की घटना से इलाके के लोगों में भी दहशत फैल गई है. लोगों ने मांग की है कि सरकार इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए.


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई