पब्लिक हैल्थ कर्मचारियों ने विधायक अमित सिहाग को बताई समस्याएं,सीएम के अप्रूवल के बाद भी कर्मचारियों को दिया जा रहा है 19900 का पे स्केल

Dabwali News
सिरसा और फतेहबाद के जन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डब्ल्यूपीओ-2 कर्मचारियों द्वारा जाट धर्मशाला में एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
मंच का संचालन करते हुए कर्मचारियों की तरफ से दीपक वर्मा और रुपिन्दर चौधरी ने विधायक को उनके साथ हो रहे अन्याय के बारे में अवगत करवाया और विधायक से आग्रह किया कि उनकी आवाज विधानसभा में उठाई जाए। इस पर विधायक सिहाग ने पूरा मामला सुनने के बाद कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उन्हें जैसे ही विधानसभा में बोलने का मौका मिलता है तो वो उनकी आवाज जरूर उठाएंगे। दीपक वर्मा ने बताया कि 23 फरवरी 2018 को राज्यपाल और प्रिंसिपल सेक्रेटरी जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा डब्ल्यूपीओ-2 को दसवीं व आईटीआई योग्यता रखने वालों को 25500 स्केल देने के लिए पत्र जारी किया, जो आज तक वित्त्त अधिकारियों के पास पड़ा है। इसके बाद 4 अगस्त 2021 को वर्तमान सीएम की मंजूरी से 25500 स्केल देने की फाइल चलाई गई, लेकिन फिर दोबारा वित्त्त विभाग के अधिकारियों द्वारा सरकार की बात को अनसुना करते हुए डब्ल्यूपीओ-2 को 25500 की बजाय 19900 का स्केल दे दिया गया और प्रमोशनल पोस्ट डब्ल्यूपीओ-1 को 25500 का स्केल दे दिया गया। अब प्रमोशन के योग्य हुए तो पता चलता है कि सिरसा सर्कल में डब्ल्यूपीओ-1 की पोस्ट 88 से घटाकर 28 कर दी गई है। जब जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से पोस्ट कम करने का कारण पूछा गया तो तीसरी बार फिर फाइनेंस डिपार्टमेंट का नाम आया है कि 2 साल से रिक्त पड़ी पोस्ट को फाइनेंस डिपार्टमेंट ने खत्म कर दी है, जबकि इस पोस्ट पर सीधी भर्ती नहीं होती, फिर भी इस पोस्ट को खत्म कर दिया गया है। इससे यह साबित हो रहा है कि वित्त्त विभाग के अधिकारी अपने आप को सीएम से बड़ा मान रहे हंै। रुपिन्दर चौधरी ने बताया कि बीते दिनों सीएम के ओएसडी जवाहर यादव द्वारा क्लर्कों का स्केल अन्य राज्य से तुलना करके जिस राज्य में सबसे ज्यादा स्केल है, वो लागू करने को कह रहे हैं, लेकिन हमारी पोस्ट का स्केल हमारे हरियाणा राज्य में ही अन्य विभागों जैसे इर्रिगेशन और भवन व सड़क निर्माण विभाग में 10वीं व आईटीआई का 25500 स्केल है। फिर भी हमें यह स्केल नहीं दिया जा रहा और पड़ोसी राज्य राजस्थान में भी 25500 का स्केल है, वो कभी नहीं देखा गया। उन्होंने अब उम्मीद जताई कि विधायक अमित सिहाग उनकी आवाज को विधानसभा में उठाएंगे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई