डबवाली पुलिस जिला बनने से अपराध एवं अपराधियों तथा गैर कानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगेगा :- एडीजीपी श्रीकांत जाधव ।

Dabwali News
हरियाणा सरकार द्वारा डबवाली को पुलिस जिला घोषित करने के उपरांत उसे विधिवत रूप से शुरू करने के लिए पुलिस के आला अधिकारी लगातार डबवाली का दौरा कर इस संबंध में की जा रही तैयारियों का जायजा ले रहे है । इसी कड़ी में आज हिसार मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने पुलिस अधीक्षक सिरसा उदय सिंह मीना, सहायक पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग, डबवाली के डीएसपी राजेंद्र कुमार तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंडी डबवाली का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया समीक्षा उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस जिला डबवाली के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय,पुलिस लाइन,इत्यादि के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने जिला के पुलिस अधीक्षक तथा अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ डबवाली के बीडीपीओ कार्यालय,चौटाला रोड़ पर स्थित बिश्नोई धर्मशाला, पुराना सदर थाना, महिला थाना डबवाली इत्यादि का भ्रमण किया तथा जिला के पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना व अन्य पुलिस अधिकारियों साथ विस्तार से चर्चा की । इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने कहा कि डबवाली पुलिस जिला बनने से जहां आम आम आदमी को शीघ्र न्याय मिलेगा वहीं अपराध और अपराधियों तथा गैरकानूनी धंधा करने वालों पर और अधिक कारगर ढंग से शिकंजा कसेगा । उन्होंने कहा कि पहले डबवाली के लोग सिरसा मुख्यालय से दूर थे,इसलिए उन्हें पुलिस से संबंधित किसी भी कार्य के लिए सिरसा जाना पड़ता था । इसके अलावा अगर कोई अपराधिक गतिविधि भी हो जाती थी तो पुलिस को डबवाली क्षेत्र में पहुंचने में कुछ समय लगता था । परंतु अब डबवाली पुलिस जिला बनने से यहां पुलिस की ज्यादा उपस्थिति रहेगी और अपराध करने वाला व्यक्ति किसी भी सूरत में अब बच नहीं पाएगा । उन्होंने बताया कि नए पुलिस जिले डबवाली को लेकर सभी आधारभूत सुविधाएं तथा पुलिस बल का प्रबंध किया जा रहा है तथा जल्दी ही नया पुलिस जिला अस्तित्व में आ जाएगा औऱ काम करना शुरु कर देगा । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने कहा कि अपराध एवं अपराधियों,नशा तथा अन्य गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आमजन का सहयोग लेकर और तेजी लाई जाएगी । उन्होंने कहा कि डबवाली पुलिस जिला बनने से जहां पीड़ित व फरियादियों की शीघ्र सुनवाई होगी वहीं अपराधिक किस्म के तत्वों पर और अधिक कारगर ढंग से अंकुश लगाने में निश्चित तौर पर सहायक सिद्ध होगा । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने कहा कि डबवाली पजांब व राजस्थान के सीमा के साथ सटा हुआ है,इसलिए दोनों राज्यों की सीमाओं के साथ पुलिस की मजबूत नाका बंदी होगी जिस से नशा तस्करी व अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगेगा ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई