बीते लायनिस्टिक वर्ष में विश्व भर में 17 लाख 80 हजार से भी ज्यादा सामाजिक प्रकल्प लायंस संगठन की शाखाओं ने लगाये - जग्गा

नगर के दस और प्रतिष्ठित परिवारों ने लायंस क्लब अक्स की सदस्यता ग्रहण की।
अक्स को हर स्तर पर लायंस संगठन ने सर्वश्रेष्ठ शाखा के समान से नवाजा है

Dabwali News
डबवाली के एक निजी होटल में लायंस क्लब अक्स ने भव्य नव‌ सदस्य पर्दापण समारोह का आयोजन कर नए सदस्यों को क्लब में प्रवेश दिया।क्लब के प्रधान अरविंदर सिंह मोंगा की अध्यक्षता में संपन्न इस समारोह में लायंस संगठन के निवर्तमान प्रांतीय महासचिव सतीश जग्गा ने नगर के दस प्रतिष्ठित परिवारों को विधिवत तौर पर लायंस क्लब अक्स की सदस्यता प्रदान की। श्री जग्गा ने अपने उद्घाटन उद्बोधन में नए सदस्यों को बताया कि लायंस क्लब संगठन विश्व की सबसे बड़ी समाज सेवी संस्था है जोकि 210 देशों में 49 हजार शाखाओं और 13 लाख 50 हजार सदस्यों के माध्यम से समाज सेवा में कार्यरत हैं, उन्होंने जानकारी दी कि बीते लायनिस्टिक वर्ष में विश्व भर में 17 लाख 80 हजार से भी ज्यादा सामाजिक प्रकल्प लायंस संगठन की इन शाखाओं ने लगाये जिसमें 100 करोड़ से भी ज्यादा लोग लाभान्वित हुए। श्री जग्गा ने बताया कि डबवाली का लायंस क्लब अक्स इन 49 हजार शाखाओं में में से एक ऐसी शाखा है जिसे बीते वर्ष पहले संभागीय स्तर पर, फिर प्रांतीय और फिर बहू प्रांतीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ क्लब के तौर पर नवाजा गया और इस क्लब के पदाधिकारियों को भी हर स्तर पर सम्मानित किया गया, यही नहीं लायंस क्लब अक्स को अंतरराष्ट्रीय संगठन ने भी एक्सीलेंस क्लब का पैच देकर अक्स की बेहतरीन कार्यशैली और कार्यों पर अपनी मोहर लगाई है।
समारोह का संचालन डॉ रजनी गर्ग और क्लब सचिव डा. आशीष गर्ग ने बड़े ही खूबसूरत अंदाज में करके समा बांध दिया।महफिल का आगाज लायनैस गगन मोंगा और वनिता गर्ग ने ईश वंदना गाकर किया तत्पश्चात सबका स्वागत रुद्राक्ष लूना ने किया।
अक्स प्रधान अरविंदर मोंगा ने अपने संबोधन में बताया कि लायंस क्लब अक्स की स्थापना वर्ष 2006 में हुई थी और इस बार अक्स अपने अट्ठारहवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, इस वर्ष को क्लब ने अक्स प्रतिपादन वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है जिसके अंतर्गत क्लब की सदस्यता सूची, बैठकों, प्रकल्पों और कार्यशैली में आमूलचूल परिवर्तन कर नवीनता और श्रेष्ठता बनाये रखने का निर्णय लिया ताकि बदलते वक्त के साथ लायंस अक्स में और ज्यादा निखार आये और दोगुने उत्साह के साथ समाज उत्थान के लिए पहले से भी बेहतर कार्य करे।
अक्स के प्रवक्ता डा. विकास गुंबर ने बताया कि अक्स प्रवेश समारोह में संजय-शालिनी मिढ़ा, डा. ऋषभ-मनाली मित्तल,‌ सरबजीत-मीत अनेजा, मनीष-प्रियंका गुप्ता, अमन-आंचल बांसल, प्रिंसपाल-चरणप्रीत कौर सेठी, कोनिक-इशा बांसल, उमेश-मधु जिंदल, नवदीप-रूपाली गर्ग तथा कमल-रिया सचदेवा को अक्स की सदस्यता प्रदान की गई।
प्रतिभा निखार एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम के तहत ऋषि-वंदना मित्तल, विकास-शैफी गुंबर और मनीष-प्रियंका गुप्ता ने रोचक प्रतियोगिताएं करवाई गई । प्रिंस सेठी ने अपने गायन से और मैवलीन मोंगा ने गिटार वादन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया तो हेयान‌ गर्ग, वरदान गुंबर, कृषिका गुप्ता, प्रीत दुरेजा, तवलीन सेठी, कविश गुप्ता, जैवीन दुरेजा, चैतन्य मित्तल और आर्यमन बांसल ने नृत्य प्रस्तुतियां दी।
इस मौके पर शुभम-निलाक्षी लूना, ममता जग्गा, डा. प्रणव सचदेवा, लक्की-रिया गुप्ता, कमल-हर्षा दुरेजा, धीरज-वनीता गर्ग तथा देवांश-प्रिया गर्ग‌ भी मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई