विधायक ने विधानसभा में पुलिस ज़िले के संधर्भ में लगाया प्रश्न,विभाग ने 193 नियुक्तियों को दी मंजूरी

Dabwali News
मुख्यमंत्री हरियाणा की डबवाली को पुलिस जिला बनाने की घोषणा को सरकार द्वारा अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया गया है। इस कड़ी में गृह विभाग ने प्रशासनिक औपचारिकताओं को पूरा करते हुए 193 नियुक्तियों को स्वीकृति दे दी है। हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने आगामी विधानसभा मानसून सत्र के लिए भेजे गए सवालों में मुख्य सवाल डबवाली पुलिस जिले के संदर्भ में पूछा था। उन्होंने सरकार से जवाब मांगा था कि डबवाली पुलिस जिले को धरातल पर शुरू करने के लिए एसपी महोदय की नियुक्ति कब की जाएगी और पुलिस जिले के अंतर्गत डबवाली को क्या-क्या सुविधा मिलेगी? उनके द्वारा भेजे गए सवाल के बाद संबंधित विभाग द्वारा तत्परता दिखाते हुए एक पत्र जारी कर, डबवाली पुलिस जिले हेतु 193 नियुक्तियों को मंजूरी दी है। इसके साथ ही 2 डीएसपी,9 इंस्पेक्टर,36 सब इंस्पेक्टर, 57 एसआई, 107 हेड कांस्टेबल, 450 कांस्टेबलों को सिरसा जिला के विभिन्न पुलिस स्टेशनो से स्थानांतरित कर डबवाली में नियुक्त किया जाएगा।
गौरतलब है कि डबवाली को पुलिस जिला बनाने के लिए स्थानीय विधायक अमित सिहाग विधायक बनने के बाद से लगातार प्रयासरत थे। अपने जवानी बचाओ किसानी बचाओ के नारे को सार्थक करते हुए जवानी बचाने के लिए उन्होंने तथ्यों सहित विधानसभा से लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष इस मांग को रखने के बाद लगातार इस मांग को पूरा करवाने के लिए प्रयास किया और उन्ही प्रयासों व विधानसभा पटल की ताकत का नतीजा है कि मुख्यमंत्री हरियाणा ने कुछ माह पहले डबवाली को पुलिस जिला घोषित किया था। विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र से उम्मीद बंधी है की डबवाली में जल्द ही सुचारू रूप से पुलिस जिले की शुरुआत होगी।

डबवाली के पुलिस जिला घोषित होने के बाद इसके सुचारू रूप से शुरू होने,एसपी महोदय की नियुक्ति व डबवाली को मिलने वाली सुविधाओं के संदर्भ में मैंने आगामी विधानसभा मानसून सत्र के लिए प्रश्न लगाया था। इस प्रश्न के मध्यनजर शासन व प्रशासन ने तत्परता दिखानी शुरू की है। उम्मीद करता हूं कि शीघ्र अति शीघ्र प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी होने के साथ-साथ सभी नियुक्तियां पूरी हो जाएंगी व डबवाली पुलिस ज़िले के रूप में कारगर होने पर हम नशे के खिलाफ हमारी इस मुहिम को अगले पड़ाव तक ले जा सकेंगे।
अमित सिहाग, विधायक डबवाली

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई