विधायक अमित सिहाग के प्रस्ताव पर ग्रामीण आँचल में 3 करोड़ 5 लाख के विकास कार्य हुए मंजूर

Dabwali News
हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग के प्रस्ताव पर हरियाणा सरकार द्वारा एचआरडीएफ कोटे से ग्रामीण आंचल में 3 करोड़ 5 लाख के विकास कार्य को मंजूरी दे दी गई है। विधायक द्वारा भेजे गए प्रस्तावों में से हल्के के 22 गांवों के 27 कामों को मंजूरी मिली है।
मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा विधायकों को हलके के ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए 5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई थी, उसी के तहत उन कामों को मंजूरी दी गई है। इससे पहले विधायक द्वारा 1.95 करोड़ के विकास कार्य ग्रामीण आंचल में करवाए जा चुके हैं। इस संदर्भ में विधायक अमित सिहाग ने बताया कि कि वह मंजूर किए गए कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करवाने के लिए प्रयासरत रहेंगे ताकि हल्का वासियों को सहूलियत मिल सके।
विधायक अमित सिहाग के प्रस्ताव पर मंजूर हुए ग्रामीण आँचल के कार्य-
1. माखा गांव में गली न.2 का आईपीबी निर्माण व सुखदेव सिंह के घर से लीलूराम सिंह के घर तक फिरनी का निर्माण, लागत (7.54 लाख)
2. घूकांवाली गांव में खाई रोड से ढाणी रघुवीर सिंह तक ईंटों का रास्ता, लागत (11.84 लाख)
3. गांव मिठड़ी में पाना रोड से राज सिंह के घर तक आईपीबी गली का निर्माण, लागत(8.41लाख)
4. घूकांवाली गांव में चौपाल से साहब राम के घर तक आईपीबी गली निर्माण, लागत(2.30 लाख)
5. गांव मलिकपुरा में आईपीबी गली और विष्णु मंदिर तालाब की रिटेनिंग दीवार का निर्माण, लागत (8.35 लाख)
6. खोखर गांव में जगदेव सिंह के घर से महेंद्र सिंह के घर तक आईपीबी गली का निर्माण, लागत(9.99 लाख)
7. पाना गांव में लोहे के शेड का निर्माण नजदीक बीसी चौपाल व पोंड, लागत(6.74 लाख)
8. लंबी गांव में लोहे के शेड का निर्माण नजदीक बीसी चौपाल, लागत(6.74 लाख)
9. गांव हैबुआना में राजवंत सिंह के घर के पास आईपीबी गली का निर्माण, लागत(2.29 लाख)
10. गांव शेरगढ़ में मोगा नंबर 28500-L गुरविंदर सिंह के खेत के पास वाटर चैनल का निर्माण, लागत(4.88 लाख)
11. लंबी गांव में बंसीलाल के घर से गुरतेज सिंह के घर तक गली का स्तर ऊंचा करके आईपीबी गली निर्माण, लागत(4.37 लाख)
12. गांव डबवाली में एनएच 9 से नंदीशाला तक आईपीबी रास्ता निर्माण, लागत(21.91लाख)
13. लंबी गांव में पीडब्ल्यूडी रोड से सुरेंद्र कुमार की ढाणी तक आईपीबी रास्ते का निर्माण, लागत(2.26 लाख)
14. गंगा गांव में मेहर सिंह के घर से सुरजा सिंह के घर तक आईपीबी गली निर्माण, लागत (24.98 लाख)
15. गोदिकां गांव में रंजीत बिसु के घर के पास आईपीबी गली निर्माण, लागत(3.83 लाख)
16. गोरीवाड़ा गांव में पीडब्ल्यूडी रोड से बबलू सुथार के घर तक आईपीबी गली निर्माण, लागत(4.42 लाख)
17. कालुआना गांव में राजपाल गोदारा के घर से सतपाल के घर तक आईपीबी गली निर्माण, लागत(24.98 लाख)
18. गांव जंडवाला बिश्नोइयां में बंसीलाल नंबरदार के घर से मुख्य सड़क तक आईपीबी गली निर्माण, लागत(12.63 लाख)
19. गांव राजपुरा माजरा में सरकारी स्कूल से आरजीएसके तक आईपीबी गली निर्माण, लागत(24.96 लाख)
20. भारूखेड़ा गांव में मुख्य चौक पर आईपीबी निर्माण, लागत(24.13 लाख)
21. लखुआना गांव में रामदेव मंदिर से जगसीर नेहरा के घर तक गली निर्माण, लागत(23.75 लाख)
22. राजपुरा गांव में रोहतास गोदारा के घर से मनीराम के घर तक आईपीबी गली निर्माण, लागत(13.14 लाख)
23. तेजाखेड़ा गांव में फिरनी से महावीर डूडी के घर तक आईपीबी गली निर्माण, लागत(8.83 लाख)
24. तेजाखेड़ा गांव में मनफूल के घर से अमीर सिंह के घर तक आईपीबी गली निर्माण, लागत(4.29 लाख)
25. तेजाखेड़ा गांव में मनफूल के घर से बृजलाल वर्मा के घर तक आईपीबी गली निर्माण, लागत(1.96 लाख)
26. रत्ताखेड़ा गांव में राम सिंह के घर से रवि के घर तक आईपीबी गली निर्माण, लागत(9.56 लाख)
27. बिज्जूवाली गांव में गुलशन सुखीजा के घर से साधु राम के घर तक तथा सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के सामने आईपीबी गली निर्माण, लागत(26.70 लाख)




No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई