श्री जयंती माता का 30वां विशाल जागरण 19 को,मंदिर की ओर जाने वाले सभी रास्ते खुले, भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु : जयंती माता सेवा समिति

Dabwali News
जयंती माता सेवा समिति एवं शहर वासियों सहयोग से श्री जयंती माता रानी का 30वां विशाल जागरण धूमधाम से 19 अगस्त दिन शनिवार को जयंती माता मंदिर कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जयंती माता सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि जागरण में डबवाली निवासी श्रीमती प्रोमीला गुप्ता एवं श्री मेघराज गुप्ता माता रानी का पूजन करवाएंगे। जबकि राकेश राधे गु्रप बरनाला वाले माता रानी का गुणगान करेंगे। उन्होंने बताया कि श्री जयंती माता मंदिर की ओर जाने वाले सभी रास्ते खुले है और किसी प्रकार की कोई बांधा नहीं है। जयंती माता सेवा समिति सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं से इस जागरण में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई