वार्ड 4 के दर्जनों महिलाओं व पुरुषों ने विभिन्न पार्टियां छोड़ जेजेपी का दामन थामा
Dabwali News

डबवाली। जेजेपी का कुनबा दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है , लोग विभिन्न पार्टियां छोड़ कर जेजेपी का दामन थाम रहे है। इस कड़ी में मंगलवार को वार्ड 4 के दर्जनों लोगों ने अपने समर्थकों सहित विभिन्न पार्टियों को अलविदा कहते हुए जेजेपी में शामिल हो गए है।
इनमें युवा इनेलो कार्यकर्ता नोना मिढा भी शामिल है उन्होंने ने भी अपने युवा साथियों के साथ जेजेपी मे आस्था जताई है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को विधायिका श्रीमती नैना सिंह चौटाला स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर खेल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुई थी और झंडा फहराने की रस्म के बाद शहर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वार्ड 4 में महिला कार्यकर्ता शिमला देवी के आवास पर पहुंची थी जहां दर्जनों लोगों ने जेजेपी में आस्था जताई और उनकी उपस्थिति में पार्टी का दामन थामा। विधायिका नैना सिंह चौटाला ने उन्हें पार्टी का झंडा सौंप सदस्यता ग्रहण करवाई और उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उपस्थित लोगों ने जेजेपी में आस्था जताते हुए पार्टी का झंडा थामा है उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान मिलेगा और सभी लोग अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें और पार्टी की जनहितैषी नीतियों को आमजन तक पहुंचाएं।उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए नैना सिंह चौटाला ने कहा कि पार्टी की जनहितैषी नीतियों का हर कोई कायल है और इन्ही नीतियों के चलते लोग जेजेपी में आस्था जताकर जेजेपी परिवार में शामिल हो रहे है। उन्होंने कहा कि जेजेपी चौधरी देवीलाल के सिद्धांतों की पार्टी है जिन्होंने हमेशा 36 बिरादरी को साथ लेकर चला है और हर वर्ग की भलाई व हित के लिए कार्ये किया है।जेजेपी में आस्था जताने वाले लोगों में पूजा ,वनीता , विद्यादेवी जयदेवी , शबनम , कृष्णा देवी , मीनू ,रामपति देवी रचना , बलदेव , निर्मला देवी अमरजीत ,सरबजीत बलजीत ,तारा रानी ,गोमा , तारावती , बनारसी,मणीराम मावर , बलजीत ,मनु , पूनम ,सोना देवी ,नीलम , काला ,आशा , रेखारानी कर्मजीत , नीतू , नेहा रानी ,रानी देवी , बॉवी ,भारती
कमला आदि व उनके समर्थक शामिल है।
इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीता, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य रणवीर सिंह राणा, जगरूप सिंह सक्ताखेरा,जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, महिला जिलाध्यक्ष शारदा सिहाग, युवा जिलाध्यक्ष रणदीप मटदादू , हलकाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह बराड़, हरबंस भीटीवाला , जगसीर सिंह मांगेआना,सुखमंदर सिहाग। भीम सहारण,हरसिमरन बब्बू, गुरजंट तिगड़ी , प्रवीण सोनी, पार्षद अमरनाथ बागरी, पार्षद प्रतिनिदि सिद्धार्थ पारीक, राकेश शर्मा, ललित बंसल, रितिष सिंगला,अजय मावर, मुकेश कुमार, सनी धमीजा,सूरज मावर,विजय मावर,बृजलाल प्रधान,सोनू मावर,महिला नेत्री शिमला बागरी,कृष्णा पुहाल, कांता देवी,सुनीता देवी,कमला ,मूर्ति देवी व बेबी रानी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment