लाखों रुपए की 45 ग्राम हेरोइन सहित एंटी नारकोटिक्स सेल, सिरसा पुलिस टीम ने युवक को दबोचा
Dabwali News
नारकोटिक्स सेल,सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान डबवाली क्षेत्र से मोटर साईकिल सवार युवक को लाखों रुपए की 45 ग्राम हेरोइन सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।इस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल, सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान भीम सिंह उर्फ भीमा पुत्र जसकरण सिंह निवासी गांव पन्नीवाला मोरिकां जिला सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव डबवाली से जोगेबाला रोड पर मौजूद थी । इसी दौरान गांव जोगेवाला की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक आता दिखाई दिया । सेल प्रभारी ने बताया कि शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने उक्त मोटरसाइकिल सवार युवक को रोककर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली तो उसके कब्जा से लाखों रुपए की 45 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई । नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि पकडे गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी
।
No comments:
Post a Comment