डबवाली से कालांवाली वाया देसूजोधा सड़क का होगा निर्माण व मजबूतीकरण

Dabwali News
डबवाली से कालांवाली वाया देसूजोधा सड़क की जल्द ही काया पलटने वाली है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हल्के को एक नई सौगात दी है।
अब जल्द ही उक्त सड़क का निर्माण व मजबूतीकरण होगा। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए जेजेपी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीतां ने बताया कि जनहित में फैसला लेते हुए प्रदेश सरकार ने सड़क के निर्माण चौड़ीकरण तथा मजबूतीकरण के लिए 34 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। सर्वजीत मसीता ने कहा कि गठबंधन सरकार क्षेत्र का विकास करवाने में विश्वास रखती है। जिसके लिए डबवाली - कालांवाली वाया देसूजोधा रोड की दशा सुधारने के लिए करीब 34 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की मंजूरी दी गई है जिसके लिए वह हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त करते हैं उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला कहने की बजाय काम करने में ज्यादा विश्वास रखते हैं और जो जो वादे उन्होंने आमजन से किए थे उन्हें जल्द ही पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी के नेता बेवजह ही जनता को गुमराह करके श्रेयः लेने का प्रयास करते है , जनता को ऐसे नेताओं की चिकनी चुपड़ी बातों से बचना चाहिए। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग (भवन एवं पथ ) टेंडर कॉल करेगा और उम्मीद है कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद रोड की स्थिति सुधरेगी। उन्होंने बताया की डबवाली - कालांवाली रोड के सड़क की लंबाई - 35.10 किमी. है और उक्त रोड के निर्माण से गांव जोगेवाला , देसूजोधा ,फुल्लो ,तिगडी , छत्ता , नौरंग ,हस्सू व देसू मलकाना के ग्रामीणों को भरपूर फायदा होगा। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हल्के के विकास हेतु वचनबद्ध है और हल्के का विकास ही उनका मुख्य लक्ष्य।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई