ईर्ष्या से लबरेज़ दूसरी पार्टी के स्थानीय नेता को विधानसभा में सर्वश्रेष्ठ विधायक चुनकर सरकार ने दिया जवाब:सुमित मिड्ढा,अमन भारद्वाज

Dabwali News
हरियाणा विधानसभा ने हलका डबवाली के युवा विधायक अमित सिहाग को सर्वश्रेष्ठ विधायक चुनकर दूसरी पार्टी के उस स्थानीय नेता को करारा जवाब दिया है जो कल तक उन पर फालतू टीका टिप्पणी कर रहे थे। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए शहरी युवा कांग्रेस प्रधान सुमित मिड्ढा,प्रवक्ता अमन भारद्वाज,पार्षद सुमित अनेजा, मनवीर मान ने कहा कि हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग पिछले चार वर्षों से डबवाली के हर मुद्दे को पूरी संजीदगी व निष्ठा से विधानसभा के अंदर व बाहर उठाते आए हैं और उनकी इसी संजीदगी,शराफत संग विकास की सोच व शालीनता से हल्के की आवाज को विधानसभा में बुलंद करने की कार्यशाली को देखते हुए आज विधानसभा कमेटी द्वारा उन्हें सर्वश्रेष्ठ विधायक का सम्मान दिया गया है। उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री ने मुक्त कंठ से उनकी प्रशंसा की है जिससे पता चलता है कि विधायक सिहाग की कार्यकुशलता केवल स्थानीय स्तर पर ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा स्तर पर प्रशंसनीय है।
उपरोक्त ने कहा कि विधायक अमित सिहाग ने विधानसभा पटल का सदुपयोग करके डबवाली के लिए पुलिस जिला,गौवंश के बेहतर रखरखाव के लिए शराब की बिक्री पर कॉउसेस,निष्क्रिय पड़े ओढां बस स्टैंड को तीन साल बाद शुरू करवाने, हड्डारोड़ी की समस्या से निज़ात के लिए ब्लॉक स्तर पर विद्युत चालक शवदाहगृह, उनके गांवों में जिम, ई-लाइब्रेरी के सुझाव को बजट में स्थान मिलना, टोपीदार बंदूकों पर बैन लगना, चौटाला गांव में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति आदि सहित अनेको काम मंजूर करवाए हैं लेकिन सत्ता के भागीदार स्थानीय नेता उसे प्रचार नहीं पा रहे और सिहाग की बढ़ती लोकप्रियता व अपनी राजनीतिक जमीन को खिसकते देख चार साल बाद डबवाली में आकर बयानबाजी कर रहे हैं।
उन्होंने ने संयुक्त रूप से कहा कि विधायक सिहाग की हल्के में लोकप्रियता,शालीनता व जनता की समस्याओं को हल करवाने के लिए किए जाने वाले हर संभव प्रयास को देखते हुए दूसरी पार्टी के नेताओं को विधायक की शराफत संग विकास की नीति में रोड़ा अटकाने की बजाय उनका साथ देना चाहिए ताकि डबवाली में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई