हरियाणा यूनियन ऑफ जनज़्लिस्ट की नई कार्यकारिणी घोषित रंगीला जिला प्रधान, मोहित जिला उपप्रधान व मनोज सिरसवाल बने शहरी प्रधान
डबवाली।हरियाणा यूनियन ऑफ जनर्लिस्ट की एक बैठक रविवार को डबवाली के रेस्ट हाऊस में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेशाध्यक्ष आरपी वशिष्ट ने की जबकि रैस्ट हाऊस में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार नरेश अरोड़ा मध्यस्तता करते हुए पदाधिकाारियों का चयन किया। इस बैठक में जिला एवं शहर डबवाली की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नई कार्यकारिणी में युद्धवीर रंगीला को जिला प्रधान का कार्य सौंपा गया तो वहीं मोहित कुमार को जिला उपप्रधान का पदभार दिया गया। इसके उपरांत जिला प्रधान युद्धवीर रंगीला ने शहर डबवाली की कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए मनोज सिरसवाल को शहरी प्रधान घोषित किया। तदोपरान्त सर्वसम्मति से विक्की सिरसवाल भारत भूषण मोंगा को उपप्रधान व उर्वशी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया तो वहीं सचिव पद की जिम्मेवारी सुरेश आर्य और संदीप लाखट को दी गई। सभी सदस्यों ने उक्त सभी पदाधिकारियों के नाम पर अपनी सहमति की मोहर लगाई। यूनियन का संरक्षक नरेश अरोड़ा बनाया गया तो वहीं इसी के साथ मुकेश कौशिक सलाहकर, विकास मोंगा व विपन नागपाल को जनसंपर्क का कार्यभार सौंपा गया। कार्यकारिणी की घोषणा के उपरांत यूनियन के संरक्षक नरेश अरोड़ा ने सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर संरक्षक नरेश अरोड़ा ने कहा कि सभी मीडियाकर्मी अपनी फिल्ड में बिना किसी द्वेष एवं ईष्र्या की भावना को त्याग कर समाजहित में पत्रकारिता करें ताकि पत्रकारिता की दिन प्रतिदिन गिर रही साख को बचाया जा सके और आमजन के मुद्दों को ही सर्वोपरि मानकर फिल्ड में उतरकर धरातल पर काम करेंं। मनीष वासन ने कहा कि सभी पत्रकार एकजुट होकर जहां आमजन से जुड़ें मुद्दों को उठाएं तो वहीं ईमानदारी व पूरी निष्ठा से कार्य करते हुए यूनियन की मजबूती के लिए भी काम करें। उन्होंने कहा कि आगे जो भी प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी दिशा-निर्देश देंगे उस पर कार्य करते हुए संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वहीं पत्रकारों को अपने कार्य क्षेत्र अथवा अन्य तरह की आ रही परेशानियों को सरकार के द्वार तक पहुंचाया जाएगा ताकि पत्रकारों को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ सरकार से लिया जा सके। इस मौके पर बलकरण सिंह, विपिन नागपाल, मुकेश कौशिक, विकास मोंगा, गुरसाहब अलीकां, पप्पी मोंगा आदि पत्रकार बंधु मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment