चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग पर गौरव सम्मान सभा का आयोजन
शहीद राजगुरु की 115वीं जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि
डबवाली-शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने चंद्रयान-3 की सफलता पर स्थानीय गांधी चौक में गौरव सम्मान सभा का आयोजन किया। सभा में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर उन्हें नमन करते हुए देशवासियों को भारत के चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह प्रत्येक भारतवासी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने इसरो की टीम में शामिल वैज्ञानिकों को भी ऐतिहासिक कार्य के लिए बधाई देते हुए उन्हें राष्ट्र का गौरव बताया एवं लड्डू भी वितरित किए गए।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने कहा कि आज शहीद राजगुरू की 115वीं जयंती है। उनका जन्म 24 अगस्त 1908 को महाराष्ट्र के जिला रत्नागिरी के गांव खेड़ में हुआ। उन्हें ब्रिटिश सरकार में असिस्टेंट सुपरिटेडेंट ऑफ पुलिस जॉन सान्डर्स की हत्या के मामले में 23 मार्च 1931 को उनके साथी शहीद-ए-आजम स. भगत सिंह एवं सुखदेव के साथ लाहौर जेल में फांसी दे दी गई थी। इस अवसर पर दो मिनट का मौन धारण कर शहीद राजगुरू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा में एकता सीड्स एंड पेस्टिसाइड्स यूनियन के अध्यक्ष अजनीश धारणिया कनेडी ने कहा कि हमें ऐसे देशभक्तों की कुर्बानियों से राष्ट्र एवं समाज के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर स्वर्णकार सभा के प्रतिनिधि सुखविंद्र सूर्या, युवा रक्तदान सोसायटी के अध्यक्ष हरदेव गोरखी, कोषाध्यक्ष राम गोपाल मित्तल, रेलवे उपभोक्ता सलाहकार कमेटी के सदस्य सुरेश मित्तल, श्री गौशाला के महासचिव पवन गार्गी, किलियांवाली के पंच प्रिंस गुप्ता, डा. प्रेम गोयल, राकेश गर्ग हैप्पी, यशपाल गर्ग, विजय गुप्ता, श्री अग्रवाल महासभा के प्रतिनिधि सोम प्रकाश धुनिकां शामिल थे। सभा का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
No comments:
Post a Comment