संस्था अपने ने 2000 नेत्र रोगियों के लिए उपलब्ध करवाई दवा 48 घंटे पहले संस्था ने बनाया था प्रोजेक्ट, लोगों ने दिया सहयोग

डबवाली:-मंगलवार को सामाजिक संस्था अपने ने डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में आइ फ्लू के उपचार के लिए दवा उपलब्ध करवाई है। इससे करीब 2000 नेत्र रोगियों को राहत मिलेगी। संस्था प्रवक्ता कर्ण अरोड़ा ने बताया कि आइ फ्लू से प्रभावित मरीजों का मर्म तथा सरकारी तंत्र की विवशता को समझते हुए दवा डोनेट की है। इस मौके पर सीएमओ डा. एमके भादू, डबवाली के एसएमओ डा. सुखवंत सिंह हेयर विशेष तौर पर मौजूद थे। एसएमओ ने कहा कि डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ 100 से 110 मरीजों का चैकअप कर रहे हैं। इसमें से 71 से 82 मरीज आइ फ्लू पीड़ित मिल रहे हैं। इस मौके पर डा. संदीप गोयल, डा. गौरव बांसल, डा. विकास बांसल, डा. सौरभ अरोड़ा, डा. हरसिमरन सिंह, संस्था सदस्य सुभाष गुप्ता, आशु ग्रोवर मौजूद थे।

----छह प्रकार की दवा उपलब्ध करवाई
कर्ण अरोड़ा के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग को छह प्रकार की दवा उपलब्ध करवाई गई है। इसमें पांच तरह के आइ ड्राप शामिल हैं। सरकारी अस्पताल में आने वाले नेत्र रोग पीड़ित को अब अस्पताल में दवा उपलब्ध होने से राहत मिलेगी। संस्था प्रतिनिधि के मुताबिक कुछ दिन पूर्व बाढ़ प्रभावित गांवों के लिए भी अपने ने दवा उपलब्ध करवाने का काम किया था।
----मदद के लिए आगे आए लोग
संस्था प्रतिनिधि के मुताबिक आइ फ्लू बहुत ज्यादा बढ़ रहा है। लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है। पीड़ितों को घर में अन्य सदस्यों से अलग रहकर उपचार करने की सलाह दी जा रही है। प्रतिनिधि के मुताबिक इंटरनेट मीडिया के जरिए लोगों को दवा डोनेट करने के प्रति प्रेरित किया गया था। 48 घंटे में करीब 2000 मरीजों के लिए दवा जुट गई। जिसे आज डोनेट किया गया है।
----
संस्था अपने ने आइ फ्लू पीड़ितों के उपचार के लिए दवा मुहैया करवाई है। जोकि सराहनीय कदम है। डबवाली के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र में कहीं दवा की जरुरत होगी तो वहां दवा उपलब्ध करवाई जाएगी।
-डा. एमके भादू, सीएमओ सिरसा

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई