तहसीलदार विजय मोहन स्याल ने कार्यभार संभाला, दि मंडी डबवाली प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन ने किया उनका स्वागत व अभिनंदन

डबवाली-विजय मोहन स्याल ने सोमवार को डबवाली में तहसीलदार के तौर पर कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर दि मंडी डबवाली प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन ने उनका स्वागत व अभिनंदन किया।एसोसिएशन के अध्यक्ष करनैल सिंह के नेतृत्व में सभी प्रोपर्टी डीलरों ने उन्हें शाल ओढ़ाई एवं गुलदस्ते भेंट किए।इस मौके पर अध्यक्ष करनैल सिंह ने कहा कि काफी लंबे समय से डबवाली में तहसीलदार का पद खाली पड़ा होने के कारण प्रोपर्टी की खरीद-बेच करने में आम नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मुख्य तहसीलदार नहीं होने से लोगों के तहसील से संबंधित काम रुके पड़े थे। प्रोपर्टी डीलरों व शहरवासियों द्वारा काफी समय से तहसीलदार की नियुक्ति के लिए सरकार से मांग की जा रही थी। प्रधान करनैल सिंह ने बताया कि उन्होंने यहां तहसीलदार की नियुक्ति के लिए बहुत प्रयास किया। उन्होंने कहा कि तहसीलदार विजय मोहन स्याल की नियुक्ति से आम लोगों व प्रोपर्टी डीलरों को राहत मिलेगी। प्रधान करनैल सिंह व एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने डबवाली में तहसीलदार की नियुक्ति के सरकार का आभार जताया।इस मौके पर तहसीलदार विजय मोहन स्याल ने कहा कि तहसील में रजिस्ट्री व अन्य कार्य के लिए आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने प्रोपर्टी डीलरों व सभी लोगों से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर एसोसिएशन के सरप्रस्त पूर्व चेयरमैन बलदेव सिंह मांगेआना, प्रवीण नाथा, रतन बांसल बांडी वाले, गुरचरण नंबरदार, जीवन , राजीव, टेक सिंह, देवराज शर्मा शेरगढ़, भारत ग्रोवर, रोशन सेठी, टिंका सचदेवा, पाली, अजनीश धारणिया कनेडी, दिनेश अर्जीनवीस, लाजपत राय, मौजी मैहता, राजेश कुमार, खजांची दर्शन लाल अनेजा, गिरीश वधवा, छोटू राम बांसल, नरेश वधवा, वाइस प्रधान शिवजी राम गोयल उर्फ पप्पू, जोगा सिंह, कुलदीप सिंह, डोगर बांसल, काला ग्रोवर, सुमित अनेजा, सतीश मैहता, मौजी, राजेश मैहता, गुरविंद्र सिंह, पीरू ग्रोवर, तरसेम सिंह खालसा, अशोक बांसल सहित तहसील के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई