गिरफ्तार किए गए युवकों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल तथा एक कापा बरामद

Dabwali News
सिरसा शहर के बेगू रोड पर युवकों के दो गुटों में हुए झगड़े के मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए शहर थाना सिरसा पुलिस ने दोनों गुटों के चार युवकों को काबू कर लिया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान हिमांशु पुत्र तेजपाल निवासी कीर्ति नगर, विक्की पुत्र चरणजीत सिंह निवासी हरि विष्णु कॉलोनी, कन्नू पुत्र टोनी निवासी शांति नगर तथा कर्ण पुत्र रामस्वरूप निवासी चतरगढ़ पट्टी सिरसा के रूप में हुई है। शहर थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवकों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक कापा, एक मोटरसाइकिल तथा एक स्कूटी बरामद कर ली है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों की पुराने समय से आपसी रंजिश है, और इसी के चलते जब भी आमने-सामने होते हैं ,तो अक्सर झगड़ा करते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवकों के खिलाफ पहले भी लड़ाई- झगड़ा के मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि घटना के बाकी आरोपियों की पहचान कर ली गई है ,जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा तथा वारदात में प्रयुक्त हथियार तथा वाहन बरामद किए जाएंगे। गौरतलब है कि पुरानी रंजिश को लेकर युवकों के दो गुटों में आज बेगू रोड पर झगड़ा हो गया था जिसके चलते युवकों ने जहां एक मोटरसाइकिल को जला दिया वहीं एक स्कूटी तथा मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। जैसे ही घटना की जानकारी मिली शहर थाना पुलिस ने तुरंत मौका पर दबिश देकर घटना में संलिप्त चार युवकों को काबू कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों को काबू करने के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई