पिकअप गाड़ी ड्राइवर तथा सहायक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रची थी डकैती की कहानी,डकैती की झूठ का चंद घंटों में किया पर्दाफाश

Dabwali News
पुलिस ने बीती रात्रि गांव फग्गू क्षेत्र में हुई डकैती की झूठ का चंद घंटों में ही पर्दाफाश करते हुए पिकअप गाड़ी के चालक, सहायक तथा एक अन्य युवक सहित तीन लोगों को काबू कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रोड़ी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर बनवारी लाल ने बताया कि बीती रात्रि करीब 9:00 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव फग्गु क्षेत्र में पिकअप गाड़ी सवार ड्राइवर तथा उसके सहायक से करीब 1 लाख 8 हजार की लूट हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की बारीकी से जांच शुरू की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पिक अप गाड़ी के ड्राइवर तथा उसके सहायक से इस संबंध में जब विस्तार से पूछताछ की गई तो वे पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच के दौरान मामला पूरी तरह संदिग्ध पाए जाने पर जब गाड़ी के ड्राइवर तथा उसके सहायक से गहनता से पूछताछ की गई तो सारी कहानी से पर्दा उठ गया। थाना प्रभारी ने बताया कि कालांवाली की एक फॉर्म की गाड़ी के चालक सुखविंदर तथा सहायक अर्शदीप ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मिलकर डकैती की कहानी का झूठा षड्यंत्र रचा था। थाना प्रभारी ने बताया कि पिकअप गाड़ी चालक कालावाली निवासी सुखविंदर पुत्र लीलाराम, सहायक अर्शदीप पुत्र सतपाल सिंह तथा उनके एक अन्य साथी धर्मवीर पुत्र जगतार सिंह निवासियान सिंघपुरा को काबू कर लिया गया है। रोड़ी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर बनवारी लाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान ₹1,08,000 की राशि बरामद की जाएगी तथा घटना के अन्य आरोपियों के पते ठिकाने मालूम कर उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि काबू किए गए तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है, और पूछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई