महाराजा अग्रसेन की जीवनी को पुन: 5वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल करने पर मुख्यमंत्री का आभार
डबवाली में भी किसी सरकारी संस्थान का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने की मांगडबवाली-अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने हरियाणा सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर 5वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में आगामी वर्ष से महाराजा अग्रसेन की जीवनी शामिल किए जाने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासनकाल में महाराजा अग्रसेन की जीवनी स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया गया था लेकिन किन्ही कारणों से भाजपा सरकार के शासनकाल में इस जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रम से 9 वर्ष पहले हटा दिया गया। जिसे पुन: पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए समय-समय पर अग्रवाल वैश्य समाज के प्रतिनिधि हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से मिलकर यह मांग करते रहे हैं। उल्लेखनीय है कि हिसार में बन रहे एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट रखने एवं इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में महाराजा अग्रसेन चेयर स्थापित करने पर हरियाणा के मुख्यंमंत्री मनोहर लाल का संस्था द्वारा आभार व्यक्त किया जा चुका है।
संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ गर्ग ने बताया कि उनकी संस्था का एक शिष्टमंडल हरियाणा के मुख्यमंत्री से मिलकर मांग करेगा कि अन्य शहरों की भांति डबवाली में भी किसी सरकारी संस्थान का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम से रखा जाए। उन्होंने कहा कि डबवाली से भी स्वतंत्रता आंदोलन एवं अलग-अलग क्षेत्रों में अग्रवाल वैश्य समाज के अनेक महानुभावों का अहम योगदान रहा है जिनके परिजन एवं बड़ी संख्या में अग्रवाल वैश्य समाज के लोग डबवाली में रहते हैं। यदि हरियाणा सरकार द्वारा डबवाली में किसी सरकारी संस्थान का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखा जाता है तो समस्त अग्रवाल वैश्य समाज स्वयं को गौरवान्वित महसूस करेगा।
No comments:
Post a Comment