इफको द्वारा रिटेलर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
Dabwali News
इफको द्वारा गांव मांगेआना में रिटेलर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 55 सहकार बंधुओ ने भाग लिया कार्यक्रम में सहायक रजिस्टार संजीव कौशिक ने मुख्य अतिथि व देवी दयाल मुख्य प्रबंधक इफको चंडीगढ़ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की
कार्यक्रम की शुरुआत सचिन शर्मा क्षेत्रीय अधिकारी इफको डबवाली ने मुख्य अतिथि विशेष अतिथि व सभी सहकार बंधुओ का स्वागत करते हुए की डॉ जितेंद्र मोंगिया एसएमएस मांगियाना ने नैनो उर्वरकों पर चर्चा की डॉ रमेश कुमार जी ने बागवानी के ऊपर विस्तार पूर्वक चर्चा की। तथा जल विलय उर्वरकों पर चर्चा करते हुए कहा कि यह किसान लिए वरदान के रूप में है।
मुख्य प्रबंधक डॉ देवी दयाल जी ने नैनो तरल यूरिया नैनो तरल डीएपी पर विस्तार पूर्वक बताया उन्होंने सरकार बंधुओ से कहा से कि वह किसान की भलाई के लिए बहुत अच्छा कार्य करते हैं।
मुख्य अतिथि सहायक रजिस्टार संजीव कौशिक जी ने सभी पैक्स प्रबंधकों व पैक्स कर्मचारियों से कहा कि वह नई टेक्नोलॉजी को अपनी तथा नैनो तरल यूरिया वह नैनो तरल डीएपी के बारे में किसानों को बता कर नैनो टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दें व किसान हित के लिए कार्य करें उन्होंने इसको की किसान हित के लिए कार्य करने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अंत में शुभम कुमार इफको बाजार के इंचार्ज ने सभी का धन्यवाद किया।
No comments:
Post a Comment