डबवाली में 1 सितंबर को स्वामी राजेंद्रानंद महाराज का होगा भव्य स्वागत -श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान के 573वें अवतार दिवस महोत्सव में करेंगे हरिकथा
Dabwali News
डबवाली। बिश्नोई धर्मशाला में नवनिर्मित 5 डीलक्स कमरों का उद्घाटन कल 1 सितंबर, शुक्रवार सुबह 11 बजे बिश्नोई आश्रम हरिद्वार के महंत स्वामी राजेंद्रानंद जी महाराज द्वारा किया जाएगा। धर्मशाला में पहले भी 9 डीलक्स कमरे हैं लेकिन इन 5 नए कमरों को एसी आदि लगाकर आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया गया है। बिश्नोई सभा सचिव इंद्रजीत बिश्नोई ने बताया कि बिश्नोई धर्मशाला में श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान के 573वें अवतार दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले जन्माष्टमी महोत्सव में हरिकथा के लिए स्वामी राजेंद्रानंद जी महाराज 1 सितंबर को डबवाली पहुंच रहे हैं। बिश्नोई सभा एवं समाज के लोगों द्वारा डबवाली आगमन पर सिल्वर जुबली चौक में स्वामी राजेंद्रानंद जी का भव्य स्वागत किया जाएगा। फूल मालाओं से उनका अभिनंदन करने उपरांत उन्हें एक खुली जीप में बिश्नोई धर्मशाला तक ले जाया जाएगा। धर्मशाला में स्वामी राजेंद्रानंद के सानिध्य में पहले हवन होगा व तत्पश्चात हरिकथा का शुभारंभ किया जाएगा। इस बार बिश्नोई धर्मशाला के विशाल प्रांगण में हरिकथा का यह विशेष आयोजन किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण शामिल हो सकेंगे। हरिकथा श्रवण करने के लिए प्रतिदिन विभिन्न गांवों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क बसों अथवा अन्य वाहनों की व्यवस्था भी बिश्नोई सभा की और से की गई है। 1 सितंबर को कथा के उपरांत हलवे का प्रसाद रिटायर्ड कानूनगो विनोद कुमार बिश्नोई द्वारा दिया जाएगा। साथ ही सभी श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था एक श्रद्धालु परिवार द्वारा की जाएगी।
समाज के मेधावी बच्चों को किया जाएगा सम्मानित:
जन्माष्टमी महोत्सव के तहत बिश्नोई धर्मशाला में 1 सितंबर से 7 सितंबर तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक हरि कथा होगी। 6 सितंबर को डबवाली के मुख्य बाजारों में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें लोधीपुर धाम, उत्तरप्रदेश से भी बिश्नोई समाज के लोग भी पहुंचकर इस बार शोभायात्रा की शोभा बढ़ाएंगे। 7 सितंबर वीरवार को सुबह 7 बजे विशाल हवन के साथ होगा। सुबह 9.15 बजे ध्वजारोहण, 10 बजे से 12 बजे तक प्रवचन एवं समारोह होगा। समारोह में 10वीं, 12वीं व बीए की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों सहित जांभाणी साहित्य ज्ञान परीक्षा, जीव रक्षा व पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बिश्नोई समाज के बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। 7 सितंबर की रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक जागरण एवं जन्मोत्सव कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद जी महाराज के सानिध्य में होगा व 8 सितंबर शुक्रवार की सुबह 8 बजे से 9 बजे तक हवन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
No comments:
Post a Comment