सर्वप्रीत सेठी चुने गए युवा रक्तदान सोसायटी के 13वें अध्यक्ष

डबवाली-युवा रक्तदान सोसायटी की एक आवश्यक बैठक संस्था के संस्थापक सुरेंद्र सिंगला की अध्यक्षता में नई अनाज मंडी में स्थित उनके कार्यालय में संपन्न हुई।
जिसमें सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष हरदेव गोरखी एवं कोषाध्यक्ष राम गोपाल मित्तल ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। संस्था के पूर्व अध्यक्ष दविंद्र मित्तल द्वारा दिए गए सुझाव पर 31 मार्च 2023 तक का पुराना अनावश्यक रिकॉर्ड जलाकर नष्ट करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से आगामी 3 वर्ष के लिए सर्वप्रीत सेठी को संस्था का 13वां अध्यक्ष, पंकज गोयल सचिव एवं राम गोपाल मित्तल कोषाध्यक्ष चुने जाने पर उन्हें फूल मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया गया।
संस्था के संस्थापक सुरेंद्र सिंगला ने संस्था के स्थापना वर्ष 1984 से लेकर आज तक किए गए सामाजिक कार्यों एवं रक्तदान शिविरों एवं ब्लड बैंक की स्थापना को लेकर किए गए संघर्ष, शहर में 5 शीतल जल केंद्र एवं ब्लड बैंक भवन के निर्माण की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि संस्था द्वारा निकट भविष्य में एक समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें संस्था के अध्यक्ष रहे पिछले 12 अध्यक्षों, संस्था को अहम सहयोग प्रदान करने पर अग्रवाल सभा, शहर के प्रमुख दूध विक्रेता चरण कमल गोयल, संस्था को सर्वप्रथम 5 रुपए की सहयोग राशि प्रदान करने वाले सुरेंद्र सिंह जस्सल एवं 99 बार रक्तदान करने वाले नवीन नागपाल को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में संतोष शर्मा, मुरारी लाल शर्मा, नवीन नागपाल सहित सभी सदस्यगण उपस्थित थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई