इनसो रैली में पहुंचे रिकॉर्ड युवा –रणदीप सिंह मट्टदादू
Dabwali News
इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के 21वें स्थापना दिवस पर हिसार में हुई छात्र हुंकार रैली की सफलता पर जेजेपी के युवा जिला अध्यक्ष रणदीप सिंह मट्टदादू व इनसो के जिलाध्यक्ष अमन गिल ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए सभी युवाओं का आभार प्रकट किया है। इनसो के स्थापना दिवस पर आयोजित छात्र हुंकार रैली हिसार में सिरसा जिला से हजारों की संख्या में छात्र, युवा व कार्यकर्ता साथियों ने शिरकत की युवा जिला अध्यक्ष रणदीप सिंह मट्टदादू ने सिरसा जिला के सभी सम्मानित कार्यकर्ता, सभी युवा हल्का अध्यक्ष, इनसो जिला अध्यक्ष व हल्का अध्यक्ष व विशेष तौर पर जेजेपी जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा व दफ्तर प्रभारी डॉ.हरी सिंह भारी, सभी हल्का अध्यक्ष व सिरसा जिला की पूरी कार्यकारणी का दिल से बहुत बहुत आभार प्रकट किया जिनके पूर्ण सहयोग से इतनी जायदा तादाद में सिरसा वासियों ने हिसार इनसो रैली में शिरकत की। दोनों अध्यक्षों ने सब के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया।
अमन गिल ने बताया कि डॉ.अजय सिंह चौटाला जी के मार्गदर्शन में इस्बार इनसो, युवा जेजेपी और जनरल बॉडी के आपसी बेहतरीन तालमेल से इनसो छात्र हुंकार रैली हिसार में भारी संख्य में कार्यकर्ता, छात्र, युवा व सिरसा वासी पहुंचे।
सोमवार को जारी बयान में दोनों पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि इनसो के संस्थापक व जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अजय सिंह चौटाला के मार्गदर्शन में 21 वर्ष पूर्व लगाया गया यह पौधा आज न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश में युवाओं के लिए सर्वाधिक कार्य करने वाले छात्र संगठन के रूप में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन 21 वर्षों के लंबे अंतराल में संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर दिग्विजय सिंह चौटाला ने विद्यार्थियों के हितों के लिए जो कार्य किए हैं, वे बेजोड़ हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आंचल की छात्राओं के लिए शहर में पढऩे आने के लिए बस सुविधा की व्यवस्था उल्लेखित है क्योंकि हरियाणा में इससे पूर्व ऐसा कदम किसी भी शासन के समय में छात्राओं की सुविधा के लिए नहीं उठाया गया। दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि चूंकि जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने सदैव प्रदेश के विद्यार्थियों के हितों के लिए कार्य योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है, उन्हीं से प्र्रेरित होकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व इनसो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने उन योजनाओं को मूर्त रूप दिया है। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी इनसो विद्यार्थियों के हितों के संरक्षण को प्राथमिकता देता रहेगा और इसी संगठन के माध्यम से प्रदेश का युवा भविष्य में हरियाणा और देश की सेवा कर सकेगा।
इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के 21वें स्थापना दिवस पर हिसार में हुई छात्र हुंकार रैली की सफलता पर जेजेपी के युवा जिला अध्यक्ष रणदीप सिंह मट्टदादू व इनसो के जिलाध्यक्ष अमन गिल ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए सभी युवाओं का आभार प्रकट किया है। इनसो के स्थापना दिवस पर आयोजित छात्र हुंकार रैली हिसार में सिरसा जिला से हजारों की संख्या में छात्र, युवा व कार्यकर्ता साथियों ने शिरकत की युवा जिला अध्यक्ष रणदीप सिंह मट्टदादू ने सिरसा जिला के सभी सम्मानित कार्यकर्ता, सभी युवा हल्का अध्यक्ष, इनसो जिला अध्यक्ष व हल्का अध्यक्ष व विशेष तौर पर जेजेपी जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा व दफ्तर प्रभारी डॉ.हरी सिंह भारी, सभी हल्का अध्यक्ष व सिरसा जिला की पूरी कार्यकारणी का दिल से बहुत बहुत आभार प्रकट किया जिनके पूर्ण सहयोग से इतनी जायदा तादाद में सिरसा वासियों ने हिसार इनसो रैली में शिरकत की। दोनों अध्यक्षों ने सब के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया।
अमन गिल ने बताया कि डॉ.अजय सिंह चौटाला जी के मार्गदर्शन में इस्बार इनसो, युवा जेजेपी और जनरल बॉडी के आपसी बेहतरीन तालमेल से इनसो छात्र हुंकार रैली हिसार में भारी संख्य में कार्यकर्ता, छात्र, युवा व सिरसा वासी पहुंचे।
सोमवार को जारी बयान में दोनों पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि इनसो के संस्थापक व जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अजय सिंह चौटाला के मार्गदर्शन में 21 वर्ष पूर्व लगाया गया यह पौधा आज न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश में युवाओं के लिए सर्वाधिक कार्य करने वाले छात्र संगठन के रूप में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन 21 वर्षों के लंबे अंतराल में संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर दिग्विजय सिंह चौटाला ने विद्यार्थियों के हितों के लिए जो कार्य किए हैं, वे बेजोड़ हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आंचल की छात्राओं के लिए शहर में पढऩे आने के लिए बस सुविधा की व्यवस्था उल्लेखित है क्योंकि हरियाणा में इससे पूर्व ऐसा कदम किसी भी शासन के समय में छात्राओं की सुविधा के लिए नहीं उठाया गया। दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि चूंकि जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने सदैव प्रदेश के विद्यार्थियों के हितों के लिए कार्य योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है, उन्हीं से प्र्रेरित होकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व इनसो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने उन योजनाओं को मूर्त रूप दिया है। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी इनसो विद्यार्थियों के हितों के संरक्षण को प्राथमिकता देता रहेगा और इसी संगठन के माध्यम से प्रदेश का युवा भविष्य में हरियाणा और देश की सेवा कर सकेगा।
No comments:
Post a Comment