सावंत खेड़ा गांव के पास नेशनल हाइवे-9 पर तीन बहनों के इकलौते भाई का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी
Dabwali News
डबवाली -सिरसा रोड पर नेशनल हाइवे-9 पर सावंत खेड़ा गांव के पास एक युवक के शव के मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान रविशंकर के नाम से हुई है जो तीन बहनों के इकलौते भाई था । उनके मृत्यु के संबंध में पुलिस द्वारा हत्या के संदेह की जांच भी की जा रही है।
मृतक रविशंकर, जिस की उम्र केवल 22 वर्ष थी, दिवानखेड़ा गांव का रहने वाला था ।जिस का शव देर रात सावंतखेड़ा गांव के डबवाली-सिरसा रोड पर मिला ।तीन बहनों के इकलौते भाई चंडीगढ़ में एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था । मृतक रवि शंकर के पिता भजन लाल की करीब नौ माह पहले मौत हो गई थी। उसकी मां सोमा देवी है। चार बहनें थी, एक बहन की मौत हो गई थी। वह तीन बहनों का इकलौता भाई था। दो बहनें शादीशुदा हैं। रवि ही परिवार का एकमात्र सहारा था।
बताया जाता है कि रविशंकर के मोबाइल पर देर रात करीब साढ़े नौ बजे फोन आया था। वह उठकर घर से बाहर चला गया। देर रात 11.54 बजे सिरसा से डबवाली लौट रही एंबुलेंस के चालक को वह गांव सांवतखेड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ पर मिला। उसकी मौत हो चुकी थी। पहचान करने के लिए एंबुलेंस चालक ने कॉल की तो मृतक की चाची ने फोन उठाया। पता चला कि दिवानखेड़ा गांव का रविशंकर है। शव को डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में स्थित शवगृह में रखा गया है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसमें पता चलता है कि रवि देर रात 11.22 बजे दीवान खेड़ा से पैदल गांव सावंतखेड़ा पहुंचा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक के शरीर पर कई जगहों पर घसीटने के निशान हैं। ऐसा लगता है कि किसी वाहन ने टक्कर मारी है। वह उसे घसीटते ले गया। पैर टूटे हुए हैं। शहर थाना प्रभारी एसआइ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही हैं, कॉल डिटेल से जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चल जाएगा कि हादसे की चोट है या फिर मारी गई हैं।
No comments:
Post a Comment