गांव चौटाला निवासी दंपती की मौत, हनुमानगढ़ में सेना के ट्रक से भिड़ी कार,दो घायल


डबवाली न्यूज़
आज एक दर्दनाक हादसे में गांव चौटाला निवासी एक दंपति की मौत हो गई और उनकी बेटी समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को श्रीगंगानगर अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है। इस हादसे के अनुसार, सोमवार की सुबह हनुमानगढ़ के एक बाईपास पर गांव चौटाला के निवासी एक दंपति की कार के साथ सेना के ट्रक में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के परिणामस्वरूप, दंपति की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी बेटी समेत दो लोग घायल हो गए।
मृतक दंपति की पहचान गांव चौटाला के आसाखेड़ा रोड पर स्थित ढाणी में निवासी टेलर मास्टर शीशपाल (35 वर्ष) और उनकी पत्नी मंजू (32 वर्ष) है। इसके अलावा, उनकी 13 वर्षीय बेटी मनीषा भी घायल हो गई है; जिनका उपचार श्रीगंगानगर के एक अस्पताल में चल रहा है ।

पुलिस के अनुसार सेना के ट्रक ने ओवरटेक का प्रयास किया था और उसी समय कार सामने से आ गई और भिड़ंत हो गई। कार में चालक सहित चार लोग सवार थे। इस हादसे में कार में सवार दंपती की मौत हो गई। जबकि दंपती की बेटी समेत दो लोग घायल हो गए।
गांव चौटाला के सरपंच सुभाष चंद्र बिश्नोई बबलू ने बताया कि मृतकों के स्वजनों से उसकी बात हुई है। पता चला है कि शीशपाल की बेटी मनीषा का उपचार श्रीगंगानगर के एक अस्पताल में चल रहा है। परिवार उसकी दवाई लेने श्रीगंगानगर जा रहा था। बताया जाता है कि मनीषा बचपन से ही बीमार है। मृतक दंपती के पांच-छह वर्षीय बेटा है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई