बेटी की याद में गुरूद्वारा को भेंट किया जनरेटर

डबवाली। राम नगर कॉलोनी में स्थित गुरूनानक दरबार गुरूद्वारा में मीना बाजार निवासी विद्या देवी धर्मपत्नी स्व. सतनाम राय बिनौचा ने अपनी सुपुत्री प्रीति की याद में एक जनरेटर भेंट किया।गुरूघर के मुख्य पाठी ज्ञानीज्ञान सिंह ने अरदास करवाई। विद्या देवी ने कहा कि गुरूघर में आयोजित होने वाले धार्मिक समागम में बिजली कट लगने से होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए उन्होंने गुरूघर को नया जनरेटर भेंट किया। अब धार्मिक समागम में बिजली कट की वजह से परेशनी नहीं होगी। इस अवसर पर प्रधान प्रेम दाबड़ा, अर्जन दास मिढा, अवतार सिंह, धर्मपाल मैहता, मीनू वधवा सीमा चुघ, सुमन सिडाना, अमरजीत कौर, वंदना चुघ, सुरजीत कौर, राजरानी मिढा, पुष्पा मिढा, श्यानी चावला, राजरानी नारंग, नीलम चलाना मौजूद रही।

--

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई