आम आदमी पार्टी का बिजली आंदोलन चौटाला तक पहुंचा - एडवोकेट खुशदीप सरा

आम आदमी पार्टी के बिजली आंदोलन की चल रही कड़ी में ऐडवोकेट खुशदीप सरा व डबवाली आप की पूरी टीम ने गांव जोगेवाला, हैबुआना, चौटाला में बिजली आंदोलन को लेकर प्रचार किया ।
इस प्रचार में आम आदमी पार्टी के जोन नंबर 1 से जिला पार्षद गुरचरण सिंह फौजी की विशेष भूमिका रही । एडवोकेट खुशदीप सरा ने लोगो को बताया गया के दिल्ली और पंजाब में की सरकार ने
* 300 यूनिट बिजली का बिल जीरो कर रखा हे दो माह का 600 यूनिट का बिल जीरो हे
*जिससे लगभग हर साल आम आदमी का लगभग 22000 से 23000 रुपए की बचत होती है
*हरियाणा की तरह दिल्ली और पंजाब में पावर कट नही लगते 24 घंटे बिजली दी जा रही है
*हरियाणा में किसानों के ट्यूवेबल कनेक्शन 2018 से बिल्कुल बंद पड़े जबकि दिल्ली और पंजाब में साथ की साथ कनेक्शन का प्रावधान किसानों के लिए किया गया है
* हरियाणा में भरी भरकम बिल आ रहे हे जो गरीब लोगो से भरे भी नही जा रहे हे फिर उनका कनेक्शन काट दिया जाता हे जबके पंजाब व दिल्ली में एसे सभी बकाया बिल भी लकीर मारकर माफ कर दिए गए है
* हरियाणा की तरह पंजाब व दिल्ली में गरीब लोगो पर बिजली बिल को लेकर पुलिस कार्यवाही नही होती
*हरियाणा में स्मार्ट मीटर के नाम पर सरकार लोगो पर और भी बिल का बोझ बड़ाने की ओर कदम बड़ा रही है जोकि आम आदमी झेलने के लिए सक्षम नहीं हे ।
बिजली आंदोलन को लेकर हरियाणा के लोगो में काफी उम्मीद जगी ही है और आम आदमी पार्टी को लोगो का साथ मिल रहा है । इस मौके पर जसदेव निक्का जिला पार्षद जोन 22 , पूनम गोदारा वरिष्ठ आप नेत्री , अनुज सुथार, निर्मल जोगेवाला ,जगजीत जोगेवाला, बिट्टू हैबुआना, नवनीत कनवाडीआ युवा , परदीप लोहगढ़ पूर्व पार्षद,अजब सिंह ,दलीप कुमार,रेशम मांगेआना व अन्य कार्यकर्ता माजुद रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई