ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी ने महान क्रांतिकारी शहीदशहीद मदन लाल ढींगड़ा का शहीदी दिवस मनाया

डबवाली ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी द्वारा स्थानीय वरच्युस भवन में महान क्रांतिकारी शहीद मदन लाल ढींगड़ा का शहीदी दिवस मनाया गया। संस्था सदस्यों ने प्रधान परमजीत कोचर के नेतृत्व में शहीद मदन लाल ढ़ींगड़ा के चित्र पर पुष्प अर्पित हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर संबोधन में परमजीत कोचर ने कहा कि अनेक ऐसे शूरवीर व देशभक्त क्रांतिकारी हुए हैं जिन्हें देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने के बावजूद आजाद भारत में वह सम्मान नहीं मिल पाया जिसके वे हकदार थे। इनमें से एक पराधीन भारत के ज्वलंत क्रांतिकारी शहीद मदन लाल ढींगरा भी थे। उनका जन्म 18 फरवरी 1887 को अमृतसर के एक संपन्न परिवार में हुआ था। वर्ष 1904 में ब्रिटिश सत्ता के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता सम्बंधित क्रांति गतिविधियां करने के आरोप में मदनलाल ढींगरा को कॉलेज से निकाल दिया गया जिसके बाद 1906 में बड़े भाई की सलाह पर मदनलाल उच्च शिक्षा के लिए लंदन गए। वहां मदनलाल की मुलाकात महान राष्ट्रवादी विनायक दामोदर सावरकर एवं श्यामजी कृष्ण वर्मा से हुई और लंदन में वह इंडिया हाउस में रहने लगे जो तब भारतीय विद्यार्थियों के राजनीतिक क्रियाकलापों का केन्द्र हुआ करता था। वहीं ब्रिटिश राज्य के खिलाफ मदन लाल के मन में उठी चिंगारी और भी विकराल हो गई थी। मदनलाल ढींगरा ने वहां एक कार्यक्रम के दौरान 1 जुलाई 1909 को कर्जन वायली की गोली चलाकर उनकी हत्या कर दी जिसके तुरंत बाद ही पुलिस ने मदनलाल ढींगरा को गिरफ्तार कर लिया। हत्या के जुर्म में कोर्ट ने मदनलाल को फांसी की सजा सुनाई और 17 अगस्त 1909 को ब्रिटिश जेल में उन्हें फांसी दे दी गई। देश के लिए प्राण की आहुति देने वाले मदनलाल ढींगरा ने फांसी लगते समय कहा था 'मुझे गर्व है कि अपनी मातृभूमि के लिए मैं अपना जीवन समर्पित कर रहा हूं, और इसकी रक्षा के लिए मैं कई बार एक राष्ट्रवादी भारतीय बनकर जन्म लेना चाहूंगा'। श्रद्धांजलि सभा में टीकम चंद जग्गा, सचिव प्रवीण मोंगा, पीआरओ रमेश सेठी, हैप्पी मोंगा, अनिल कुमार, सुनील ग्रोवर आदि मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई