लायंस क्लब डबवाली सुप्रीम ने कुष्ठ आश्रम में बने मंदिर का मुख्य गेट रिपेयर करवा कर किया सेवा कार्य

डबवाली-लायंस क्लब डबवाली सुप्रीम ने चौटाला रोड़ पर स्थित कुष्ठ आश्रम में बने मंदिर का मुख्य गेट रिपेयर करवा कर सेवा कार्य किया। इस पर करीब 10 हजार रुपए की राशि खर्च हुई है।यह जानकारी देते हुए क्लब प्रधान डा. अश्वनी सचदेवा ने बताया कि लायंस क्लब सुप्रीम द्वारा गत 15 अगस्त को कुष्ठ आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने ध्वजारोहण किया था। इस दौरान कुष्ठ आश्रम के पदाधिकारियों ने मंदिर का गेट ठीक करवाने के लिए क्लब से अनुरोध किया था। इस पर उन्होंने क्लब के अन्य पदाधिकारियों से विचार विमर्श के बाद स्थानीय मिस्त्री जगतार सिंह को गेट दिखाया और नीचे से खस्ताहाल हो चुके गेट को पूरी तरह रिपेयर करवा दिया गया। लोहे के सामान व लेबर सहित करीब 10 हजार रुपए की राशि क्लब द्वारा इस पर खर्च की गई है। इसके लिए कुष्ठ आश्रम के प्रधान विश्वनाथन, सचिव तपन, उपप्रधान उत्तम बाबरी, अशोक बाबरी व अन्य कुष्ठ रोगियों ने लायंस क्लब सुप्रीम का धन्यवाद किया है। उल्लेखनीय है कि लायंस क्लब सुप्रीम द्वारा समय-समय पर अनेक सामाजिक प्रकल्प लगाकर अथवा अन्य तरीके से सेवा कार्य लगातार किए जा रहे हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई