चोरमार के निकट चालक से मारपीट कर गाड़ी में लगाई आग,अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज

Dabwali News
गांव चोरमार के निकट बीते दिन हाईवे पर एक कार में लगी आग के मामले में ओढां पुलिस ने विशाल निवासी सफियाबाद सोनीपत की शिकायत पर 3 अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।थाना प्रभारी अनिल सोढी के अनुसार विशाल ने अपनी शिकायत में बताया कि उक्त कार दिल्ली निवासी इन्द्रजीत सिंह के नाम है। जिसे वह दिल्ली में किराये पर चलाता है। 7 अगस्त को मैं मैट्रो स्टेशन दिल्ली के पास था कि सुबह 7.30 बजे मेरे पास टाईगो एप से एक बुकिंग गाड़ी को किराये पर बालासर जिला सिरसा (हरि.) ले जाने के लिए मेरे फोन ऐप पर आई जो मैने स्वीकार करके अपनी गाड़ी को मैट्रो स्टेशन समयपुर पर लगा दिया। वहां पर तीन व्यक्ति उम्र करीब 30/35 साल के बीट में थे मेरी गाड़ी को देखकर गाडी के पास आए और कहने लगे कि हम तीनों ने ही गाड़ी बुक की है। बालासर सिरसा (हरि.) की लोकेशन डालकर मैं अपने मोबाईल की लोकेशन के अनुसार जब दोपहर को करीब एक बजे गांव चोरमार खेड़ा के पास पहुचा था तो वे तीनों आदमी गाड़ी को रुकवाने लगे और मेरे साथ बिना वजह झगड़ा करने लगे। तीनों अज्ञात लड़को ने गाड़ी से नीचे उतरकर मुझे गाड़ी से बाहर खीच कर मारपीट करने लगे जो मैने उनसे झगड़ा व मारपीट करने का कारण पुछा तो इस पर वे तीनों आग बबुला होकर मुझे बुरी तरह से मारपीट करने लगे मैं किसी तरह से उनसे छुट कर रोड़ पार करके भाग गया और लिफ्ट लेकर सिरसा की तरफ अज्ञात मोटर साईकिल पर चला गया क्योकि उनमें से दो आदमी मेरे पीछे भाग रहे थे मैं काफी डर गया तथा गाड़ी के अन्दर मेरा मोबाईल, आधार कार्ड, गाडी की आर सी व मेरा पर्स जिसमे लगभग 7500/- रुपये थे उपरोक्त सारा सामान गाड़ी में ही रखा था। मैं लिफ्ट लेकर 8 अगस्त को अपने गाव सफियाबाद पहुचा और अपनी आप बीती परिजनों को बताई। फिर मैं अपने परिजनों के साथ मौके पर जहां पर गाड़ी छोड़ कर गया था पहुचा वहां पर गाड़ी नही मिली तो पुलिस थाना में पहुंचा। पुलिस ने बतलाया कि गाड़ी न0 DL-1ZC-5448 zest TATA रंग सफेद कमर्सीयल को हमारे स्टाफ ने जली हुई हालात मे गांव चोरमार से मैने थाना ऐरिया में खड़ी गाड़ी को देखा और पाया की यह मेरी ही गाड़ी बरामद की है। गाड़ी अन्दर से बुरी तरह से जली हुई है और गाड़ी में रखे मेरे सभी दस्तावेज व अन्य समान भी नही मिला। जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई