जेजेपी जिलाध्क्ष अशोक वर्मा व युवा जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मट्टदादू ने हल्का डबवाली के गांवों में संगठन की मजबूती के लिए चलाया अभियान

डबवाली।जेजेपी जिला अध्यक्ष अशोक वर्मा के नेतृत्व में जेजेपी इकाई ने संगठन की मजबूती के लिए डबवाली हल्के के करीब आधा दर्जन गांवों का दौरा किया जिसमें गांव ओढ़ा, सालम खेड़ा, चक्जालू ,रिसालियाखेड़ा व अन्य गांव शामिल है।नेताओं ने इन गांवों में जेजेपी के प्रचार प्रसार को आगे बढ़ाते हुए कार्यकर्ताओ से मुलाकात की व गांव में शोकसंतप्त परिवारों के घर जाकर उनसे मुलाकात कर शोक जताया। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान उन्होंने गांव ओढ़ा में पवनदीप के प्रतिष्ठान पर , गांव सलामखेड़ा में दलजीत सिंह नंबरदार के घर पर कार्यकर्ताओ से मुलाकात की और उनसे अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने व पार्टी की जनहितैषी नीतियों का प्रचार व प्रसार करने का आह्वान किया। तदोपरान्त पार्टी नेताओं ने गांव चक्जालु में पीर्थी सिंह के निवास पर कार्यकर्ताओं बैठक की और उनसे पार्टी की गतिविधियों व नीतियों के बारे विचार विमर्श भी किया और सभी कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती हेतु काम करने की अपील भी की ताकि आगामी चुनावों में पार्टी प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ सके इसके लिए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी की जनहितैषी नीतियों को घर घर पहुंचाने का काम करने व इसका प्रचार प्रसार करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर गांववासियों की और से नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अशोक वर्मा , हल्का अध्यक्ष नरेंद्र बराड़, युवा जिला अध्यक्ष रणदीप सिंह मट्टदादू व युवा हल्का अध्यक्ष संदीप बीड़ासरा गोदिका, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुखमंदर सिहाग और शगनजीत कुरंगावली, एस.सी प्रकोष्ठ प्रदेश प्रचारक निर्मल सिंह मलड़ी को शाल भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम के बाद सभी नेतागण व कार्यकर्ता गांव रिसालियाखेडा में रविंद्र पारिक व डॉ.राजेंद्र की उपस्तिथि में गांव में शोक संतप्त परिवार के घर जाकर शोक प्रकट किया। इस मौके पर खियाराम गोरीवाला, राधेश्याम गोयल ओढ़ा, अमित ओढ़ा, रघुविंद्र सालमखेड़ा, हरमीत डबवाली, सुनील चक्जालु, देवीलाल, जसराम, प्रेम, जयचंद, कालूराम,राजपाल साहू, अमन संधू आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई