अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में अशोक अग्रवाल पुन: राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल एवं लोकसभा के उपसभापति राजेंद्र अग्रवाल भी बैठक में हुए शामिल

डबवाली-विश्व भर के अग्रवाल वैश्य समाज के 364 घटकों की प्रतिनिधि संस्था अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता में दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में संपन्न हुई।
जिसमें मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ज्योति प्रज्जवलित करने के उपरांत उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह समाज सदियों से दानवीर एवं कुशल व्यापारी की पहचान रखने के साथ-साथ स्वतंत्रता आंदोलन के लेकर आज तक इस समाज का राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान रहा है। यही कारण है कि यह समाज विश्व भर में अपनी एक अलग पहचान रखता है। उन्होंने कहा कि यही एक ऐसा समाज है जो अपनी आय का बड़ा हिस्सा राष्ट्र निर्माण, समाज कल्याण एवं धर्म कर्म में व्यय करता है। लोकसभा के उप सभापति सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि हमारे घनिष्ठ साथी स्व. रामदास अग्रवाल, जोकि चार बार राज्यसभा सांसद रहने के साथ-साथ भाजपा के कई अहम राष्ट्रीय पदों पर रहे। उन्होंने राजनीति के साथ-साथ समाज की चिंता करते हुए वर्ष 1975 में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता जैसे नेताओं के साथ मिलकर समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य प्रारंभ किया। उन द्वारा किया गया प्रयास आज सफल हो रहा है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था प्रत्येक देश की रीढ़ की हड्डी होती है। जैसे किसी भी मनुष्य की रीढ़ की हड्डी टूटने पर उसका शरीर नकारा हो जाता है, उसी प्रकार जब किसी देश की अर्थव्यवस्था चरमरा जाती है तो उस देश की सारी व्यवस्थाएं एवं सेवाएं चरमरा जाती हैं। ऐसे समय में वैश्य समाज की भूमिका व सहयेाग महत्वूपर्ण हो जाता है।
संस्था के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम कांसल एवं पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि इस आयोजन में सांसद अनिल अग्रवाल जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कुविन्द्र गुप्ता, महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, श्याम जाजू भाजपा, सुधीर गुप्ता सांसद, उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चयेरमैन बाल कृष्ण अग्रवाल सहित सभी राज्यों के अध्यक्ष, संरक्षक सदस्य एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर उत्तराखंड के विख्यात अग्र शिरोमणि स्व. सोहन लाल गुप्ता को मरणोपरांत रामदास अग्रवाल जन सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया, जोकि उनके पुत्र अमित गुप्ता ने प्राप्त किया।
संस्था के वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष डा. संजीव गोयल एवं कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ गर्ग ने बताया कि हांगकांग, थाईलैंड , दुबई जैसे 11 अन्य देशों के प्रतिनिधियों ने भी कार्यसमिति की बैठक में भाग लिया। उन्होंने बताया कि सर्वसम्मति से आगामी 3 वर्ष के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल को पुन: राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। उन्होंने कहा कि यह संस्था समय समय पर राष्ट्र व समाज कल्याण के साथ-साथ प्रत्येक वैश्य बंधु को एक सूत्र में पिरोने के लिए प्रयास कर रही है। संगठन के कार्यकर्ता ग्रामीण आंचल के लेकर हर शहर में संस्था के उद्देश्यों की अलख जगा रहे हैं। बैठक के समापन पर सभी प्रतिनिधियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए एवं समाज के दिवंगत नेताओं की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई