बदल रहा समाज: गौरक्षा दल बिज्जूवाली के सदस्य ने सराहनीय कार्य करते हुए गोद ली बेटी

घर आने पर भव्य समारोह के साथ बेटी का किया स्वागत

बिज्जूवाली ( हेमराज बिरट ) :जहां एक ओर बेटियों को पैदा होने से पहले ही कोख में मार दिया जाता है। वहीं सिरसा जिला के गांव बिज्जूवाली में एक परिवार ने बेटी को गोद लेकर नया इतिहास रचा है।उनका कहना है कि बेटियों से ही संसार बढ़ता है और बेटियां ही समाज का अस्तित्व है। जानकारी के अनुसार गौरक्षा दल बिज्जूवाली के सदस्य जगदीश कुमार नायक के यहां दो बेटे है। इसके बावजूद उन्होंने एक बेटी को गोद लिया है।जिसकी पूरे गांव में प्रशंसा की जा रही है। बेटी के घर आने पर रिसालियाखेड़ा रोड गौशाला के पास स्थित घर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया और बेटी का जोरदार स्वागत किया गया। गौरक्षा दल सदस्य जगदीश कुमार बताया कि उनकी इच्छा थी कि एक बेटी को गोद लिया जाए। बेटियां दो घरों को बसाती हैं। पहले पिता का घर और उसके बाद ससुराल का घर बसाती है। उन्होंने कहा कि बेटियों से ही संसार बढ़ता है। उन्होंने समाज को एक संदेश देते हुए कहा कि अगर बहू चाहिए तो बेटी को भी बेटों की समझना होगा। गौरक्षा दल के प्रधान हेमराज बिरट ने कहा कि समाज वाकई बदल रहा है। इसके साथ बदल रही है लोगों की सोच और बेटियों के प्रति नजरिया। वह भी ऐसे समाज के लोगों का, जहां बेटों की चाह में बेटियों को कोख में ही मार दिया जाता है। हमारे गौरक्षा दल के सदस्य जगदीश कुमार ने मिसाल कायम करते हुए बेटी गोद ली है। जो वाक्य में सराहनीय और काबिलेतारीफ कार्य किया है। इसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम ही होगी। इस दौरान डीजे की धून पर महिलाएं जमकर नाची और बेटी को गोद लेने की खुशी मनाई। इस मौके पर गौरक्षा दल के प्रधान हेमराज बिरट, सहसचिव रामकिशन सुथार, प्रेम मेहता, कर्ण अडिया व विजय सिंह सहित काफी लोग मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई