दिग्विजय चौटाला व सैकड़ों युवाओं को लिया पुलिस हिरासत में,राजस्थान में इनसो का जोरदार प्रदर्शन, छात्र संघ चुनाव की मांग कर रहे

जननायक जनता पार्टी के छात्र संगठन इनसो ने राजस्थान में छात्र संघ चुनाव की मांग जोर-शोर से उठाई है। बुधवार को जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला के नेतृत्व में सैकड़ों विद्यार्थियों ने जयपुर स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने दिग्विजय चौटाला, इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल सहित सैकड़ों युवाओं को हिरासत में ले लिया और मालवीय नगर थाने में ले गई। दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि हमें गिरफ्तार करके राजस्थान की गहलोत सरकार युवाओं की आवाज नहीं दवा सकती है और इनसो छात्र संघ चुनाव करवाकर ही दम लेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इनसो सीएम अशोक गहलोत के आवास का घेराव करेगी। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अगर फिर भी मांग पूरी नहीं हुई तो इनसो राजस्थान के हर कॉलेज, विश्वविद्यालय में प्रदर्शन करेगी।



जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि राजस्थान सरकार के छात्र संघ चुनाव न कराने के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करने पर उन्हें और इनसो के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने गहलोत सरकार को चेताते हुए कहा कि उनकी रगों में चौधरी देवीलाल का खून है। हम न डरेंगे न झुकेंगे और सरकार के हर अलोकतांत्रिक कदम का डटकर विरोध करेंगे। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि छात्र हित में सरकार को जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव करवाने चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव न होने के चलते इनसो ने विद्यार्थियों की मांग को उठाया है और सरकार को आईना दिखाया है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आज कांग्रेस सरकार की छात्र विरोधी नीतियों से युवा वर्ग परेशान है। उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत की कथनी और करनी में बहुत फर्क है क्योंकि अशोक गहलोत कहते है कि वे खुद छात्र राजनीति की वजह से मुख्यमंत्री पद तक पहुंचे है लेकिन आज छात्र संघ चुनाव न करवाकर गहलोत गरीब, आम परिवार के युवाओं को राजनीति में आने से रोक रहे हैं। दिग्विजय ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत को राजस्थान में होने वाले चुनाव में हार का डर है इसलिए उन्होंने छात्र संघ चुनाव पर ताला लगाने का काम किया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनसो ने इसी के खिलाफ आवाज बुलंद की लेकिन गहलोत सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाया लेकिन इनसो इससे डरने वाली नहीं है और छात्र संघ चुनाव की लड़ाई जारी रहेगी। साथ ही दिग्विजय ने यह भी उम्मीद जताई कि छात्र संघ चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर है और हाईकोर्ट से विद्यार्थियों के हित में फैसला आएगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई