विधायक अमित सिहाग के सरल स्वभाव व कार्यशाली ने किया नागौर वासियों को प्रभावित
Dabwali News
आगामी राजस्थान चुनावों के मध्यनजर, लोकसभा क्षेत्र नागौर के कांग्रेस पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक, हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने नागौर क्षेत्र के विधानसभा हलकों कुचामन-नावां, मकराना,परबतसर,डीडवाना,लाडनूं, जायल, नागौर,खिंवसर का प्राथमिक दौरा किया।
अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान अमित सिहाग ने उपरोक्त सभी विधानसभा हल्का में पार्टी की मौजूदा वास्तविक स्थिति का जायजा लिया व विधानसभा हलकों से चुनाव लड़ने के चाहवान प्रत्याशियों के आवेदन प्राप्त किए। दौरे के दौरान अमित सिहाग ने जहां विभिन्न जनसभाओं को संबोधित किया वहीं पार्टी के पदाधिकारियों सहित मुख्य कार्यकर्ताओं से एक-एक करके व्यक्तिगत मुलाकात कर फीडबैक जुटाई।
नागौर लोकसभा एक जाट बाहुल्य और राजनीतिक रूप से अहम क्षेत्र है जहां पर सिहाग को बतौर पर्यवेक्षक पार्टी के भीतर और बाहर की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। अपने प्राथमिक दौरे के दौरान सिहाग ने अपने धैर्य,राजनीतिक सूझबूझ और सरल स्वभाव से पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं में समन्वय बनाने में कामयाबी हासिल की है, जनसभाओं में उमड़ी भीड़, कार्यकर्ताओं का उत्साह व गर्मजोशी से स्वागत इस बात का संकेत है कि विधायक अपने तजुर्बे के बलबूते सभी कांग्रेसियों को एक मंच पर लाकर पार्टी को अधिक मजबूत करने में सफल हो रहे हैं।
विधायक अमित सिहाग जिस प्रकार अपने कार्यक्षेत्र हल्का डबवाली के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं,उसी की मिसाल उन्होंने राजस्थान में भी पेश की।हुआ यूं कि जब वह सरपंचों से रूबरू हुए तो सरपंचों द्वारा उनके समक्ष मनरेगा के भुगतान सहित कई समस्याएं उनके समक्ष रखी गई, जिसको उन्होंने तत्परता से मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत से मुलाकात कर उन्हें समस्याओं से अवगत करवा समाधान करने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने भी उनकी बात को मानते हुए तुरंत प्रभाव से संबंधित अधिकारी को जायज मांगों के समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मेरे लिए गर्व की बात है कि जिस नागौर क्षेत्र से सैंकड़ों साल पहले हमारे पूर्वज हरियाणा के चौटाला गांव में आकर बसे थे,आज मुझे उसी धरती पर,पार्टी द्वारा दी गई एक अहम जिम्मेवारी के तहत जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। अपने प्राथमिक दौरे के दौरान जनता द्वारा जो स्नेह,अपनापन जताया गया वह हमेशा मेरे लिए यादगार रहेगा। पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाते हुए सभी पदाधिकारियों व मुख्य कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जो फीडबैक मैंने जुटाई है, उसे जल्द पार्टी हाईकमान से सांझा करूँगा। पंचायतों को आ रही समस्याओं की जानकारी मिली थी, जिससे माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान को अवगत करवा उनका समाधान करवाने के लिए आह्वान किया है। उम्मीद है कि पंचायतों को जल्द सुखद संदेश मिलेगा।
अमित सिहाग,विधायक डबवाली, पर्यवेक्षक लोकसभा क्षेत्र नागौर।
No comments:
Post a Comment