अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने विश्व विख्यात बैडमिंटन खिलाड़ी श्रेया सिंगला को किया 'ओपी जिंदलÓ अवार्ड से सम्

डबवाली-अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला बठिंडा द्वारा विश्व विख्यात बैडमिंटन खिलाड़ी श्रेया सिंगला के सम्मान में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री बठिंडा के अध्यक्ष राम प्रकाश जिंदल शामिल हुए। संस्था के राज्य अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह में बोलते हुए कहा कि आज एक ऐसा ऐतिहासिक दिन है जिस दिन विश्व विख्यात उद्योगपति एवं वैश्य शिरोमणि ओपी जिंदल का जन्म हुआ। उन्हीं की स्मृति में संस्था द्वारा आज श्रेया सिंगला को 'ओपी जिंदलÓ अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राम प्रकाश जिंदल ने कहा कि श्रेया सिंगला ने 6वीं वर्ल्ड डेफ बैडमिंटन चैंपियनशिप में ब्राजील में सीनियर टीम इवेंट में गोल्ड मैडल जीत कर बठिंडा का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी श्रेया सिंगला ताइवान, थाइलैंड में हुई अंतर्राष्ट्रीय डेफ प्रतियोगिता में मैडल प्राप्त कर चुकी है। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ गर्ग ने भी अपने विचार रखे। समारोह में मोगा के जिला प्रभारी वीरेंद्र बांसल काला, जिला अध्यक्ष प्रदीप बांसल भी शामिल हुए। संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने युवा विंग के राज्य अध्यक्ष सुमित गर्ग मुक्तसर, रक्तदान विंग के राज्य अध्यक्ष मुकेश गोयल बठिंडा, बठिंडा के जिला प्रभारी जीवन कुमार जिंदल एवं जिला अध्यक्ष अनूप कुमार गर्ग को नियुक्ति पत्र दिए।

संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने संस्था द्वारा स्थापना दिवस से लेकर आज तक किए गए सामाजिक कार्यों पर बोलते हुए कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी संगठन में शामिल होने की जरूरत है। अकेला व्यक्ति चाहे वह कितना भी शक्तिमान हो लेकिन समाज एवं संगठन के बिना वह जीवन में आगे नहीं बढ़ सकता। सिंगला ने कहा कि उनकी संस्था का एक शिष्टमंडल शीघ्र ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से भेंट कर एक मांग पत्र प्रस्तुत करेगा जिसमें पंजाबी विश्व विद्यालय में स्थापित महाराजा अग्रसेन चेयर के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने ,महाराजा अग्रसेन, लाला लाजपत राय, लाला टोडर मल की स्मृति में अवार्ड प्रारंभ किए जाने, पंजाब के शहरों में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमाएं लगाने एवं धर्मशालाएं निर्माण के लिए सरकारी मूल्य पर भूमि उपलब्ध करवाने, 7वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल महाराजा अग्रसेन की जीवनी को पिछले पेज की बजाय प्रथम पेज पर प्रकाशित करने, डूमवाली से जीरकपुर तक सड़क का नाम महाराजा अग्रसेन मार्ग रखे जाने जैसी आदि मांगें शामिल की जाएंगी। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के जिला समन्वयक सतपाल जिंदल, ज्ञान चंद जिंदल, कृष्ण मित्तल, प्रवीण गर्ग, विपन जिंदल, दविंद्र सिंगला, संजीव बांसल, प्रदीप गर्ग, अश्वनी मंगला सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई