वरच्युस क्लब महिला विंग द्वारा आयोजित राखी मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने बनाई सुंदर-सुंदर राखियां
त्यौहारों के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम बच्चों को भारतीय संस्कृति व परंपराओं के प्रति करते हैं जागरूक: रिपुदमन शर्मा
डबवाली-नगर की प्रमुख संस्था वरच्युस क्लब की महिला विंग द्वारा राखी पर्व के उपलक्ष्य में सोमवार को वरच्युस भवन में राखी मेकिंग कंपटीशन करवाया गया।
इसमें पांच स्कूलों के 20 बच्चों ने जूनियर व सीनियर वर्ग में भाग लिया। बच्चों ने अपने हाथों से सुंदर राखियां बनाते हुए अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में वीरचंद गुप्ता, शन्नो आर्य, मधु कोचर व सुषमा मिढ़ा ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों का चयन किया।
वरच्युस महिला विंग की प्रतिनिधि रितु आर्टिस्ट ने बताया कि प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप में एमएम कॉन्वेंट स्कूल के सिद्धार्थ ने प्रथम व साही ने द्वितीय तथा नवप्रगति स्कूल के मनदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर ग्रुप में बाल मंदिर स्कूल की हर्षिता ने पहला, अरोडवंश अंकित ने दूसरा व एमएम कॉन्वेंट स्कूल की जाह्नवी ने तीसरा स्थान पाया। इस मौके पर वरच्युस महिला विंग की कोऑर्डिनेटर रिपुदमन शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों में निहित प्रतिभा में निखार होता है। खासकर त्यौहारों के अवसर पर होने वाले ऐसे कार्यक्रम बच्चों को भारतीय संस्कृति व त्यौहारों के महत्व के प्रति जागरूक करते हैं। उन्होंने सभी बच्चों को प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। वरच्युस क्लब की प्रबंधक समिति के सदस्य परमजीत कोचर ने सभी को गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। वहीं, कार्यक्रम के समापन पर माही ग्रोवर व प्रसिद्ध रंगकर्मी संजीव शाद ने बच्चों के बीच विभिन्न एक्टिविटीज करवाई व सभी का धन्यवाद भी किया। इस अवसर पर मैडम स्वर्ण लता गर्ग, निर्मल नागपाल, नवदीप, उषा पूनिया, मंजू मोंगा, चंदन अरोड़ा, प्रबंधन समिति के सदस्य संतोष शर्मा, तरसेम गर्ग, उपप्रधान हरदेव गोरखी, जीतू सेठी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment