गांव अबूबशहर क्षेत्र से एक महिला सहित दो लोगों को 11 किलो 150 ग्राम डोडा चूरापोस्त के साथ काबू किया
Dabwali News
सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान गांव अबूबशहर क्षेत्र से एक महिला सहित दो लोगों को 11 किलो 150 ग्राम डोडा चूरापोस्त के साथ काबू किया है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान गुरदयाल सिंह पुत्र मल सिंह निवासी पीयूरी, जिला मुक्तसर तथा महिला चरणजीत कौर पत्नी हरमेल सिंह निवासी गागर, जिला मुक्तसर, पंजाब के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गुरदयाल सिंह के कब्जा से 7 किलो 600 ग्राम डोडा चूरा पोस्त जबकि महिला चरणजीत कौर के कब्जा से 3 किलो 550 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि सिरसा सीआईए की एक पुलिस टीम सहायक उप निरीक्षक बजरंग के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव अबूबशहर क्षेत्र में मौजूद थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान पुलिस पार्टी को देखकर एक व्यक्ति व एक महिला ने मौका से खिसकने का प्रयास किया। सीआईए प्रभारी ने बताया कि शक की बिनाह पर नियमानुसार अनुसार तलाशी लेने पर दोनों के कब्जा से कुल 11किलो 150 ग्राम डोडा चुरापोस्त बरामद हुई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सदर डबवाली थाना में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि डोडा चूरा पोस्त तस्करी के इस नेटवर्क में जो भी संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment