करीब 15 लाख रुपए की 155 ग्राम हेरोइन सहित युवक काबू
Dabwali News
जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहर सिरसा के टाउन पार्क क्षेत्र से एक व्यक्ति को करीब 15 लाख रुपए की 155 ग्राम हेरोइन सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कालांवाली सीआईए प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान जितेंद्र सिंह उर्फ जिंदी पुत्र मुन्ना निवासी वार्ड नंबर 4 राजघाट रोड़ ,कसूरी गेट फ़िरोज़पुर, पंजाब के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली की एक पुलिस टीम बीती रात्रि गश्त व चेकिंग के दौरान सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि शहर सिरसा के टाउन पार्क क्षेत्र में एक व्यक्ति कोई नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में है । उक्त सूचना को पाकर पुलिस पार्टी ने शहर सिरसा के टाउन पार्क क्षेत्र में दबिश दी सामने से आ रहे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देख कर अचानक वापस मुड़कर भागने का प्रयास किया तो शक के आधार पर उक्त युवक को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली तो उसके कब्जा से 155 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई ।सीआईए कालांवाली प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उक्त हेरोइन पंजाब क्षेत्र से लाई गई थी और आरोपी उसे सिरसा तथा आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करने की फिराक में था । उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment