अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित भव्य सम्मान समारोह में,जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता को डबवाली की 35 से अधिक संस्थाओं ने किया सम्मानित

डबवाली- अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा यहां जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता के सम्मान में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में पहुंचे उपायुक्त ने सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन एवं कुलदेवी मां लक्ष्मी के चित्रों के समक्ष ज्योति प्रज्जवलित कर उन्हें नमन किया।इस सम्मान समारोह में अग्रवाल वैश्य समाज की सभी संस्थाओं के साथ-साथ कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन, राइस मिलर्स एसोसिएशन, श्री गौशाला प्रबंधक कमेटी, लायंस क्लब आस्था, लायंस क्लब अक्स, भारतीय महावीर दल, श्री श्याम जी खाटू मंदिर, प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन, श्री वैष्णो माता मंदिर प्रबंधक कमेटी, श्री गणेश मंदिर प्रबंधक कमेटी, अनुभवी चिकित्सा सेवा संगठन, वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ एवं जयंती माता सेवा समिति सहित शहर की 35 संस्थाओं के प्रतिनिधियां ने मंच पर उपस्थित होकर उपायुक्त पार्थ गुप्ता को स्मृति चिह्न भेंट कर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि जिला सिरसा के लोग बड़े अच्छे और मिलनसार हैं। इन्होंने अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा सभी शहरवासियों के सहयोग से आयोजित किए गए भव्य सम्मान समारोह की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था द्वारा सभी को साथ लेकर किए गए आयोजन से समाज में एक अच्छा संदेश देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मेरे साथ जिला के सभी अधिकारी, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ पंचायतों ने बाढ़ की आपात स्थिति में सहयोग प्रदान कर जिला को बाढ़ से सुरक्षित रखने का सराहनीय कार्य किया है। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी सदैव जिला प्रशासन को समय समय पर जरुरत के मुताबिक सराहनीय सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने संस्थाओं द्वारा दिए गए सम्मान के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे लिए यह पल सदैव याद रहेंगे।
इस अवसर पर अग्रवाल युवा संगठन के अध्यक्ष असीम बांसल ने स्वागत भाषण दिया। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सतीश गर्ग केपी ने उपायुक्त द्वारा पिछले दिनों बाढ़ के समय किए गए कार्यों की प्रशंसा की। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने कहा कि उपायुक्त द्वारा जिला सिरसा में अपने एक वर्ष के कार्यकाल में जिला में ऐतिहासिक विकास कार्यों के साथ-साथ नशा मुक्ति, भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने के लिए प्रशंसनीय प्रयास किए गए। पिछले दिनों सिरसा में बाढ़ की आपात स्थिति के समय उन्होंने अपना स्वास्थ्य ठीक न होने के बावजूद भी दिन रात मेहनत करके जिला के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बाढ़ की स्थिति का नियंत्रण करने का जो कार्य किया उसे जिलावासी कभी भुला नहीं पाएंगे। उन्होंने ऐसे स्थानों पर गाड़ी से नहीं जाया जा सकता था वहां पर मोटरसाइकल से जाकर बाढ़ पीड़ित लोगों से उनकी हरसंभव सहायता करने का प्रयास किया। हरियाणा के विद्युत एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह द्वारा जिला उपायुक्त की विधानसभा में प्रशंसा करना उनकी कुशल कार्यप्रणाली को प्रमाणित करता है। इस अवसर पर पंजाब प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ गर्ग, शाखा अध्यक्ष प्रीतम बांसल, नरेश गुप्ता, पंकज गोयल, रुपिंद्र गोयल, संजीव गर्ग, कृष्ण गर्ग बीकेओ, मदन गर्ग महिंद्रा, मनीष गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता लवली, ओमप्रकाश सिंगला, सुभाष मित्तल, पवन तायल, दविंद्र मित्तल, नरेश बांसल, सुधीर बांसल, गौरव बांसल छोटू, कुशल गर्ग, अंकुर गर्ग, मा. विजय गर्ग, शाम लाल जिंदल गंगा, सुरेंद्र जैन, अमित सिंगला, तरसेम गर्ग, भीम राज गर्ग, सुरेंद्र जैन, शंकर बांसल, मुनीष गुप्ता, दिनेश गुप्ता सहित सभी ने समारोह के समापन पर उपायुक्त को स्मृति चिह्न भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई