एंटी नारकोटिक्स सेल, ऐलनाबाद पुलिस टीम ने हजारों रुपए की 400 ग्राम अफीम सहित युवक को काबू किया

Dabwali News
जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल, ऐलनाबाद पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान एक युवक को हजारों रुपए की 400 ग्राम अफीम सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल ऐलनाबाद पुलि टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान बुध राम पुत्र उमेदा राम निवासी गोवर्धन जिला जोधपुर राजस्थान के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स सेल, ऐलनाबाद की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान नजदीक बस स्टैंड सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान पुलिस पार्टी को बस स्टैंड सिरसा में से पैदल पैदल एक युवक आता दिखाई दिया । सेल प्रभारी ने बताया कि पुलिस पार्टी को देखकर उक्त युवक ने वापस मुड़कर कर भागने का प्रयास किया तो शक के आधार पर उक्त युवक को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 400 ग्राम अफीम बरामद हुई। ऐलनाबाद नारकोटिक्स सेल प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ सिविल लाइन थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत सिविल लाइन थाना सिरसा में अभियोग दर्ज कर जाचं शुरु की गई । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर अफीम तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई