डबवाली में गन प्वाइंट पर रिटायर पटवारी से लूटपाट 5 हजार रुपये नगदी व मोबाइल लूट फरार हुए बाइक सवार

डबवाली - बाइक सवार युवकों ने डबवाली में देर सायं एक रिटायर पटवारी को गन प्वाइंट पर लूट लिया और फरार हो गए, पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। डबवाली सदर थाना में अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ लूट की घटना की जांच शुरू की गई है। गोपीराम पुत्र लूणा राम , जो अब रिटायर हैं और वर्तमान में डबवाली में एक पटवारी के पास काम करते हैं, उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम को वह स्कूटी पर सवार थे और गांव की ओर लौट रहे थे। जब उन्होंने गांव झूठीखेड़ा के अड्डे से करीब 200 मीटर दूर गोरीवाला की तरफ नए बनाए जा रहे रास्ते पर रात के लगभग सवा सात बजे पहुंचा, तब बाइक सवार दो युवकों ने उनका रास्ता रोका। एक ने उनके मुंह को बंद किया और कनपटी पर पिस्तौल तन दिया । दूसरे ने उनके कुर्ते की जेब से मोबाइल छीन लिया। सामने की जेब से 5 हजार रुपये की नगदी, आधार कार्ड, पेन कार्ड भी निकाल लिए। लूटपाट के बाद, आरोपी डबवाली की ओर फरार हो गए।पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 392, 34, और शस्त्र अधिनियम की धारा 25, 54, और 59 के तहत मामला दर्ज किया है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई