व्यापारी से व्हाट्सएप कॉल के माध्मय से 50 लाख रुपये की फिरौती मागंने के मामलें का आरोपी गिरफ्तार ।

Dabwali News
जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने मंडी कालांवाली के एक व्यापारी से बीती 2 सितंबर 2023 को व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने की घटना का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में बङी सफलता हासिल की है ।इस सम्बध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान जगमीत सिंह उर्फ जग्गा उर्फ गुरमीत पुत्र बिंदा सिंह निवासी मल्लेकां जिला सिरसा के रुप में हुई है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया की बीती 2 सितंबर को कालांवाली निवासी एक व्यापारी के पास व्हाट्सएप कॉल आई थी औऱ उससे 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी और न देने की सुरत मे जान से मारने की धमकी दी गई थी । उन्होंने बताया की इस घटना को सुलझाने के लिए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया की सीआईए सिरसा की टीम ने इस सम्बध मे महत्वपुर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के आरोपी को जगमीत सिंह उर्फ जग्गा को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी जगमीत सिंह उर्फ जग्गा अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है और उसके खिलाफ सिरसा के अलावा राजस्थान,पंजाब तथा मध्यप्रदेश में भी करीब 6 अपराधिक मामलें दर्ज है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आऱोपी जगमीत उर्फ जग्गा के घर पर NIA की टीम भी रेड कर उससे कई बार पूछताछ कर चूकी है । पुलिस अधीक्षक ने बताया की पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा,और रिमांड अवधि के दौरान इस घटना के संबंध में विस्तार से पुछताछ की जाएगी ।





No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई