जन्माष्टमी महोत्सव के 6वें दिन बिश्नोई समाज डबवाली के मुख्य बाजारों में शोभायात्रा निकाली

डबवाली बिश्नोई धर्मशाला में आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव के 6वें दिन बिश्नोई समाज द्वारा बुधवार सुबह डबवाली के मुख्य बाजारों में शोभायात्रा निकाली गई।
हरिद्वार से पधारे स्वामी राजेन्द्रानन्द जी के सानिध्य व प्रधान कुलदीप कुमार जादूदा के नेतृत्व में निकाली गई इस यात्रा को थाना शहर प्रभारी शैलेंद्र कुमार बिश्नोई द्वारा हरी झंडी दिखाकर व नारियल फोड़कर रवाना किया गया। बड़ी संख्या में समाज के लोगों के साथ-साथ विशेष तौर पर लोधीपुर धाम, उत्तरप्रदेश से भी श्रद्धालु भी डबवाली पहुंचकर इस यात्रा में शामिल हुए। यात्रा में महिलाओं की संख्या भी उल्लेखनीय थी। यात्रा का शहरवासियों ने जगह-जगह स्वागत किया।
मेन बाजार में भवानी मिष्ठान भंडार ने यात्रा में श्रद्धालुओं को मीठा दूध पिलाकर सेवा की। पंचायत समिति चेयरपर्सन शकीला बिश्नोई ने केले वितरित किए। कलगीधर सिंह सभा गुरुद्वारा के समक्ष हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व बाबा बुढ़ा जी ग्रंथी रागी सभा के प्रतिनिधियों ने स्वामी जी को सिरोपा भेंट कर आशीर्वाद लिया। नंदीशाला के गौसेवकों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वामी जी का सम्मान किया। वहीं, सिल्वर जुबली चौक पर वरिष्ठ नेता डा. केवी सिंह ने भी फूलमालाओं से स्वामी जी का अभिनंदन किया। बस स्टैंड के पास अशोक भांभु, थाना प्रभारी शैलेंद्र बिश्नोई , ब्रदर टेलर व अन्य लोगों ने पुष्प वर्षा करते हुए यात्रा का स्वागत किया। बिश्नोई धर्मशाला में पहुंचकर यात्रा के समापन पर संगत में प्रसाद का वितरण किया गया। बाद में कथा वाचक स्वामी राजेन्द्रानन्द ने कथा में गुरु जंभेश्वर भगवान की वाणी अड़सठ तीर्थ ह्रदय भीतर, घर आए आदरियो जीव न.... सुनाते हुए समझाया कि माता पिता की सेवा करना, घर आए हुए मेहमानों का सम्मान करना सबसे बड़ा तीर्थ है। इसके अलावा अच्छे संतों के संग से भी परमात्मा की प्राप्ति होती है, वही भवसागर से पार लगा सकते हैं। जितना आनंद व सुख भगवान की भक्ति में हैं वैसा अन्य कहीं भी नही है। उन्होंने गुरु जांभो जी का जीवन परिचय बताने के साथ-साथ गाय की सेवा को भी महान बताया। उन्होंने कहा कि गाय पूजनीय है इसलिए सभी को गाय की सेवा जरुर करनी चाहिए। सभा सचिव इंद्रजीत बिश्नोई ने बताया कि कल वीरवार सुबह बिश्नोई धर्मशाला में विशाल हवन होगा। इसके उपरांत जन्माष्टमी का मुख्य समारोह होगा जिसमें मलेरकोटला के एसपी जगदीश बिश्नोई मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। समारोह में मेधावी बच्चों को सभा द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। वीरवार रात्रि को स्वामी विवेकानंद जी के सानिध्य में जागरण व जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
शैड निर्माण के लिए डा. केवी सिंह ने दिए 1.51 लाख रुपए:
इस मौके पर डा. केवी सिंह ने कहा कि हरे पेड़ों की रक्षा के लिए बिश्नोई समाज की अमृता देवी बिश्नोई सहित 363 लोगों ने वर्षों पूर्व जो बलिदान दिया था वैसी कोई अन्य मिसाल नही है। उन्होंने बताया कि विधायक अमित सिहाग ने विधानसभा में गोरीवाला स्थित कॉलेज का नाम शहीद माता अमृता देवी बिश्नोई के नाम से रखने की मांग प्रमुखता से उठाई है। इसके साथ जोतांवाली से जंडवाला बिश्नोइया तक भाखड़ा व राजस्थान कनाल में मछलिया पकड़ने का ठेका नहीं देने की मांग भी सरकार से की है ताकि जीव हत्या न होने देने के नियम पर चलने वाले बिश्नोई समाज की भावनाओं को ठेस न पहुंचे। इससे पहले बिश्नोई समाज की मांग पर टोपीदार बंदूक के लाईसेंस रद्द करने की मांग की थी जिसे सरकार ने मान लिया था। उन्होंने धर्मशाला में अपने निजी कोष से शैड निर्माण के लिए 1.51 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर बिश्नोई सभा की और से डा. केवी सिंह को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। उनके अलावा थाना प्रभारी शैलेंद्र बिश्नोई को भी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। नारकोटिक्स सैल के इंचार्ज सुभाष बिश्नोई को स्मृति चिह्न भेंट किया गया।
कांता चौटाला ने दी बिश्नोई समाज को बधाई:
इस अवसर पर विधायक अभय सिंह चौटाला की पत्नी कांता चौटाला भी समारोह में शामिल हुई। बिश्नोई सभा की और से गुलदस्ते देकर उनका स्वागत किया गया व उन्हें स्मृति चिह्न देकर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कांता चौटाला ने गुरु जंभेश्वर भगवान के अवतार दिवस की सभी को बधाई दी व धर्मशाला के लिए 21 हजार रुपए देने का ऐलान किया। लोदीपुर धाम से आए श्रद्धालुओं के साथ-साथ दलीप टाडा, बिश्नोई मंदिर चौटाला के अध्यक्ष मनफूल कालीराणा, अबूबशहर गौशाला के अध्यक्ष अशोक छाबड़ा को भी स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन रिटायर्ड प्रिंसिपल हंस राज बिश्नोई द्वारा किया गया।
Source Bishnoi sabha

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई